इंद्रजीत सिंह, गोवा: गोवा में रेव पार्टियों पर पुलिस पर छापेमारी जारी है। रविवार को ओजरान में क्लब 9 बार मिराज में एएनसी और अंजुना पुलिस स्टेशन ने रेव पार्टी का भंडोफोड़ किया। इसके बाद आयोजकों और पार्टी में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभी पढ़ें – योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा कोआर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, किसानों को लगा बड़ा झटका
वहीं मेथमफेटामाइन रखने के आरोप में एक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस दौरान क्लब के मालिक को पकड़ा है। अंजुना पुलिस ने मिथुन गोपाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। उसकी उम्र 27 साल है। उसे बेंगलुरु में मेथमफेटामाइन नामक ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
संयुक्त छापेमारी में पकड़े गए
वागातोर में क्लब 9 बार में कार्यकारी मजिस्ट्रेट एएनसी और अंजुना पुलिस के साथ एक संयुक्त छापेमारी की गई, जिसमें 27 वर्ष के मिथुन गोपाल के पास से 10,000 रुपये बरामद किए गए। उपरोक्त आरोपी व्यक्ति के साथ-साथ पार्टी के आयोजक कॉक्सटाउन, बेंगलुरु के वेन डेविस को भी गिरफ्तार किया गया है।
अभी पढ़ें – दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के कामकाज को लेकर हाईकोर्ट में याचिका
पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (ए) और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह छापेमारी एसपी नॉर्थ शोबित सक्सेना आईपीएस के साथ एसडीपीओ मापुसा जीवबा दलवी और पीआई एएनसी अरुण देसाई, पी प्रशाल देसाई की देखरेख में की गई। आगे की जांच जारी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By