Gold Smuggling: केरल पुलिस ने एक करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला अपने अंडरगारमेंट्स में दुबई से 1.8 किलोग्राम सोना छिपाकर ला रही थी, लेकिन एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सोना जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मलप्पुरम के एसपी एस सुजीत दास ने बताया कि सोमवार को एक 19 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है। लड़की के पास से 1 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की दुबई से अपने अंडरगार्टमेंट में सोना छिपाकर ला रही थी।
और पढ़िए –Tunisha Sharma Funeral: अलविदा तुनिषा…अंतिम संस्कार के दौरान मां की हालत बिगड़ी, रोते हुए हुईं बेहोश
ऐसे पकड़ी गई लड़की
पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान कसारगोड की रहने वाली शाहला के रूप में की गई है। वह सोमवार को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX-346 से आई थी। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जब उसके सामान की जांच की तो उसमें सोना नहीं मिला। लेकिन जब लड़की की शारीरिक तलाशी ली गई तो पुलिस को तीन पैकेट के अंदर सोना मिला, जिसे उसने चालाकी से अंडरगार्मेंट में छिपाया था।
पुलिस के मुताबिक, तीनों पैकेटों में 1.8 किलो सोना था। बताया जा रहा है कि लड़की अपने माता-पिता को कहा था कि वो इंटरव्यू देने के लिए दुबई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, लड़की 60 हजार रुपये लेकर सोना तस्करी के लिए तैयार हुई थी। दुबई के रहने वाले लड़की के दोस्त ने उसका परिचय गोल्ड स्मगलिंग रैकेट से कराया था।
और पढ़िए –Gujarat News: बेटी का वीडियो अपलोड करने पर युवक को फटकार लगाने पर BSF जवान की हत्या
लड़की से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जब्त सोने को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
जनवरी से अब तक गोल्ड स्मगलिंग का ये 87वां मामला
पुलिस के मुताबिक, इस साल जनवरी में सोने के तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू करने के बाद से कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर सोने की तस्करी का 87वां मामला है। ये पहली बार है कि 19 साल की उम्र की लड़की को तस्करी के मामले में पकड़ा गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें