---विज्ञापन---

Watch Video: मिर्ची खरीदने पहुंचे जर्मन मंत्री, भारत के UPI की तारीफ में कही बड़ी बात

UPI payment Model: जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने भारत के डिजिटल पेमेंट मॉडल की सराहना की है। इसका वीडियो-फोटो जर्मन दूतावास ने शेयर किया है। जिसमें मंत्री वोल्कर विसिंग एक सब्जी की दुकान पर मिर्ची खरीदते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने मिर्च खरीदने के बाद UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 20, 2023 19:24
Share :
Germany, Volker Wissing, UPI payment Model
Volker Wissing

UPI payment Model: जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने भारत के डिजिटल पेमेंट मॉडल की सराहना की है। इसका वीडियो-फोटो जर्मन दूतावास ने शेयर किया है। जिसमें मंत्री वोल्कर विसिंग एक सब्जी की दुकान पर मिर्ची खरीदते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने मिर्च खरीदने के बाद UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से दुकानदार को पेमेंट किया। जर्मन मंत्री ने बताया कि उन्होंने भारत में भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल किया और इससे वे काफी प्रभावित हुए हैं।

जर्मन दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर है। UPI हर किसी को सेकंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। लाखों भारतीय इसका उपयोग करते हैं।’

देखें VIDEO…

G-20 मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे वोल्कर

दरअसल, जर्मन मंत्री वोल्कर विसिंग G-20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं। वे 18 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचे थे। उन्होंने 19 अगस्त को मीटिंग में हिस्सा लिया।

7 साल पहले हुई थी UPI की शुरुआत

नकद लेन-देन की जगह अब ज्यादातर लोग डिजिटल भुगतान करते हैं। इसके लिए अक्सर लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए लोग अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर अपने बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं। इसके बाद आसानी से भुगतान किया जा सकता है। इसकी शुरुआत 11 अप्रैल 2016 को हुई थी। यूपीआई का इस्तेमाल भूटान, सिंगापुर, मलेशिया, यूएई, नेपाल, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, ओमान समेत कई देशों में है।

यह भी पढ़ें: कब्र से आ रही थी भयानक आवाजें, 11 दिनों बाद खोदकर निकाला तो दंग रह गए लोग

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Aug 20, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें