मध्य प्रदेश: नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को शिकारियों से बचाने के लिए कुनो नेशनल पार्क में जर्मन शेफर्ड कुत्ते तैनात किए जाएंगे। फिलहाल पंचकुला में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में इन कुत्तों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अभी पढ़ें – Cheetah of Namibia: 16 घंटे का सफर कर बिना रुके नामीबिया से भारत आएंगे चीते
नामीबिया से लाए गए चीतों को शिकारियों से बचाने के लिए प्रशिक्षित जर्मन शेफर्ड तैनात किए जाएंगे।
---विज्ञापन---◆ पंचकुला में (ITBP) के राष्ट्रीय कुत्तों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। pic.twitter.com/tKhi2T9k5s
— News24 (@news24tvchannel) September 29, 2022
नामीबिया से भारत लाए गए चीतों की दिनचर्या की निगरानी की जा रही है। इन चीतों के व्यवहार पर हर पल नजर रखी जा रही है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र में इन ‘सुपर स्निफर’ डॉग को रखा जाएगा। चीतों को शिकारियों से बचाकर रखना एक चुनौती है। शिकारी इनकी खाल, पंजे आदि के लिए मारकर तस्करी करते हैं।
अभी पढ़ें – Cheetah in India: पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े 8 चीते, एक महीने तक रखा जाएगा क्वारंटाइन
इसके अलावा कूनो नेशनल पार्क में चीतों के रख रखाव से जुड़े एक वन अधिकारी ने बताया कि सभी चीतों को तीन दिन के अंतर पर ख़ाना दिया जा रहा है, सभी चीते अपनी सामान्य डाइट ले भी रहे हैं। चीतों को अभी तीन तरह के जानवरों का मांस दिया जा रहा है। जिनमें भैंसे के बच्चे यानी पाड़े का मीट, बकरे का मीट और ख़रगोश का मीट भी शामिल है। चीते पानी ज़्यादा पीते हैं इसलिए सभी चीतों के बाड़े में पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की गई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें