---विज्ञापन---

गैस सिलेंडर की कीमत में आया भारी उछाल, रातों रात बढ़े इतने दाम

LPG Gas Cylinder Price Hike in India: दिवाली के अगले दिन LPG गैस सिलेंडर का दाम अचानक से बढ़ा दिया गया है। कई शहरों में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 1800 के पार पहुंच गई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Nov 1, 2024 08:21
Share :
LPG Cylinder Price Hiked in India 1 November 2024
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी

LPG Gas Cylinder Price Hike: दिवाली के अगले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19किलो के LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। मेट्रो सिटी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 61-62 रुपये तक बढ़ गई है। हालांकि 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। मगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कई शहरों में 2000 रुपये के करीब पहुंच गई है।

1800 रुपये तक पहुंचा रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। खासकर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता जैसी मेट्रो सिटी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। कोलकाता में 19 किलो LPG सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये से महज 88.5 रुपये कम है। वहीं दिल्ली मुंबई में 1750 रुपये तक रहने वाला 19किलो का LPG सिलेंडर अब 1800 रुपये के आंकड़ों को भी पार कर चुका है। यह नई कीमतें 1 नवंबर 2014 से लागू हो चुकी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- टाटा ट्रस्ट में होने वाला है बदलाव! नोएल टाटा ने बनाया बड़ा प्लान

दिल्ली में LPG सिलेंडर के दाम

अक्टूबर 2024 में 19 किलो LPG सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये थी। वहीं अब 62 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी में 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1802 रुपये का मिलेगा।

---विज्ञापन---

कोलकाता में LPG सिलेंडर की कीमत

LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने का सबसे ज्यादा असर कोलकाता में देखने को मिलेगा। कोलकाता में अक्टूबर 2024 तक 19 किलो का LPG सिलेंडर 1,850.5 रुपये का मिलता था, जो कि अब 61 रुपये बढ़ कर 1,911.5 रुपये हो गया है।

मुंबई में LPG सिलेंडर के दाम

मायानगरी मुंबई में भी 19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत 62 रुपये बढ़ गई है। इसी के साथ मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1,692.5 रुपये की बजाए 1,754.5 रुपये तक हो गया है।

चेन्नई में LPG सिलेंडर की कीमत

चेन्नई में LPG सिलेंडर के दाम में 61.5 रुपये का उछाल आया है। इसके साथ ही चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 1,903 से बढ़कर 1,964 हो गई है।

घरेलू सिलेंडर की कीमत कितनी?

14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो इसके दाम अगस्तक 2024 के बाद से नहीं बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में इसकी कीतम 803 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, चेन्नई में 818.50 रुपये और कोलकाता में 829 रुपये है।

यह भी पढ़ें- पटाखों ने घोला Delhi-NCR की हवा में जहर! सांस लेना भी दूभर, जानें कहां रहा कितना AQI

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Nov 01, 2024 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें