G20 Electoral Benefits BJP Made Strategy: जी20 की बैठक कैसे सफल हो और उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैसे मिले। इसके लिए केंद्र सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। जी-20 के सफल आयोजन का भरपूर राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ने खास तैयारी की है।
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सफलता के तौर पर, G20 को कैसे पेश किया जाए, भाजपा ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है। भाजपा ने G20 को लेकर बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान की व्यवस्था की है, ताकि G20 के सफल आयोजन का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले।
नेताओं से कार्यकर्ताओं तक जिम्मेदारी तय
G20 के आयोजन और प्रधानमंत्री की सफलता हर घर तक पहुंचे, इसके लिए बीजेपी ने अपने सीनियर नेताओं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है। पार्टी ने सभी राज्य इकाइयों को निर्देश जारी कर दिया है कि जब G20 की बैठक दिल्ली में हो तब सभी जिला मुख्यालय, मंडल केंद्रों और गांव-गांव में इसका लाइव टेलीकास्ट हो, ताकि आम लोग पीएम मोदी की ‘बादशाहत’ देख सकें।
देशभर में बड़े स्क्रीन लगाए जायेंगे
भाजपा ने देशभर में बड़े-बड़े स्क्रीन लगाने की योजना तैयार की है। पार्टी ने सभी जिला इकाइयों को निर्देश दिया है कि जिला मुख्यालयों पर बड़े-बड़े टेंट में एलईडी स्क्रीन लगाकर, सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाए। बीजेपी चाहती है कि हर गांव तक ये मैसेज जाए कि जी-20 की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल कूटनीति और विदेश नीति का नतीजा है।
पीएम ने भी बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
G20 की बैठक में कोई कसर ना रह जाए, कहीं कोई कमी ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 तारीख यानी बुधवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। मंत्रिपरिषद के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी होगी।
मोदी ताकतवर नेताओं की श्रेणी में दिखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक के जरिए दुनिया के ताकतवर नेताओं में सबसे आगे नजर आएं, इसके लिए गांव के चौपाल पर बड़े-बड़े टेलीविजन स्क्रीन भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं बीजेपी ने प्रदेशों की राजधानियों में सभी प्रमुख स्थानों पर भी स्क्रीन लगाने की तैयारी की है। यानी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और पार्कों के आस पास किया जाएगा, जिसका खर्च भाजपा खुद करेगी।
बीजेपी ने देश के सभी प्रमुख अखबारों क्षेत्रीय भाषाओं के समाचार पत्रों में भी बड़े-बड़े विज्ञापन भी देने की तैयारी की है। कहा जा रहा है कि जी-20 में भाग लेने वाले दूसरे नेताओं के साथ पीएम मोदी की सबसे आगे बड़ी तस्वीर छापी जाएगी। देश के सभी प्रमुख हाईवे और सड़कों के किनारे भाजपा अपने खर्चे से जी-20 की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर भी लगवाएगी।
प्रत्येक मतदाता तक G20 की जानकारी पहुंचाएगी बीजेपी
जी-20 की जानकारी प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे, इसके लिए पार्टी ने किसी उत्सव की तरह तैयारी की है। यही वजह है की बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से लेकर केंद्रीय मंत्रियों सांसदों और विधायकों के साथ अपने सभी वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय कर पार्टी ने मैदान में उतार दिया है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए भी जी-20 की पूरी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। फेसबुक, ट्विटर ,युटुब, इंस्टाग्राम पर मोदी को बतौर हीरो पेश करने और मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर निकल चुका है, यह बताने के लिए एक भारी भरकम टीम काम में जुट भी गई है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगे होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में जी-20 प्रमुख मुद्दा रहेगा और बीजेपी के सभी प्रचार सामग्री पर जी-20 की तस्वीर और मोदी के सफलता की कहानी छपी होगी।
विधानसभा और लोकसभा प्रचार सामग्री पर भी शिखर सम्मेलन की होगी कहानी
पार्टी ने ये भी रणनीति बनाई है कि लोकसभा चुनाव 2024 के सभी प्रचार सामग्रियों पर जी 20 की सफलता और चंद्रयान-2 को प्रमुखता से रखा जाएगा। इसके जरिए ये बताने की कोशिश की जाएगी कि भारत अब मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ चुका है। मोदी की सफल नेतृत्व की वजह से ही जी-20 की बैठक भारत में हुई है। हर घर तक मोदी के नाम का डंका बज सके इसके लिए बीजेपी जन भागीदारी कार्यक्रम पहले ही शुरू कर चुकी है।