कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि शकील अहमद यूपीए सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर बिहार के पूर्व मंत्री शकील अहमद ने कहा, ‘मैंने बताया है कि मैं अपने साथी पार्टी नेताओं के साथ मतभेदों के कारण भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों का समर्थन करता रहूंगा. मैंने अभी-अभी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.’
यह भी पढ़ें- पहली बार चुनावी मैदान में उतरे प्रशांत किशोर की पार्टी को एग्जिट पोल में मिली कितनी सीटें?










