---विज्ञापन---

देश

‘आंतकवाद के मामले में किसी तरह का कोई बहाना…’, मॉस्को में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

External Affairs Minister: देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे हैं. अपनी रूस यात्रा के दौरान उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO की बैठक में भी भाग लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 18, 2025 20:13
External Affairs Minister S Jaishankar, terrorism, SCO meeting, Russia visit, Pakistan, Pakistan Foreign Minister, Delhi blasts, Russia, विदेश मंत्री एस जयशंकर, आतंकवाद, एससीओ बैठक, रूस यात्रा, पाकिस्तान, पाकिस्तान विदेश मंत्री, दिल्ली ब्लास्ट, रूस
विदेश मंत्री

External Affairs Minister: देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे हैं. अपनी रूस यात्रा के दौरान उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO की बैठक में भी भाग लिया. बैठक में विदेश मंत्री ने जियो पॉलिटिक्स में भारत की अहम भूमिकाएं गिनाई. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान विदेश मंत्री की मौजूदगी में आतंकवाद के मुद्दे को सीधे तौर पर एड्रेस किया और इसके खिलाफ लड़ने की भी बात कह डाली है. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी जल्द ही भारत आने वाले हैं.

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए

मॉस्को में आयोजित SCO (शंघाई सहयोग संगठन) में शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘SCO की स्थापना ही तीन बुराइयों ‘अलगाववाद, चरमपंथ और आतंकवाद’ से लड़ने के लिए हुई थी. आज ये खतरे पहले से भी ज्यादा गंभीर हो गए हैं’. उन्होंने दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाना की बात पर जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘भारत को अपने लोगों की सुरक्षा का पूरा हक है और जरूरत पड़ने पर हम यह अधिकार इस्तेमाल करेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पुतिन के भारत दौरे की तारीख आई सामने, रूसी राष्ट्रपति के साथ हो सकती हैं बड़ी डील

आंतकवाद के मामले में किसी तरह का कोई बहाना बर्दाश्त नहीं

बैठक में विदेश मंत्री ने कहा कि ‘आंतकवाद के मामले में किसी तरह का कोई बहाना, टालमटोल या उसे छुपाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी’. इस दौरान एससीओ की इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार भी मौजूद थे. विदेश मंत्री जयशंकर का यह बयान इंटरनेशनल लेवल पर ऐसे समय में सामने आया है, जब दिल्ली में हुए आतंकी हमले की साजिश का कनैक्शन पाकिस्तान से जुडने का शक हो रहा है. इस हमले के तार पाक में जैश-ए-मोहम्मद से जुडे होने की बात सामने आ रही हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कितनी खतरनाक है रूसी मिसाइल 9M729? जानें खूबियां और हथियार को लेकर अमेरिका से विवाद की वजह

First published on: Nov 18, 2025 08:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.