---विज्ञापन---

देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, भूटान जाते समय खराब हुआ मौसम

भूटान जाते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। वित्त मंत्री 2 नवंबर तक के लिए भूटान यात्रा पर जा रही थीं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 31, 2025 14:44
वित्त मंत्री सीतारमण के विमान के इमरजेंसी लैंडिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आधिकारिक दौरे के लिए भूटान जा रही थीं। रास्ते में मौसम काफी खराब हो गया। इससे उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सुरक्षा कारणों से विमान को सिलिगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतारा गया। रातभर वित्तमंत्री सिलिगुड़ी में ही रुकीं।

बता दें कि निर्मला सीतारमण 2 नवंबर तक भूटान के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस दौरान वह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। यात्रा में वित्त मंत्री के साथ आर्थिक मामलों के विभाग की टीम भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री भूटान में 1765 में स्थापित ऐतिहासिक सांगेन चोखोर मठ के दर्शन से करेंगी। यहीं से 100 से अधिक भिक्षु उच्च स्तर की बौद्ध शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्रैश होने से बचा इंडिगो का विमान! टैंक से लीक हो रहा था फ्यूल; वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

दौरे के दौरे वित्त मंत्री सीतारमण की मुलाकात भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से होगी। इसके बाद वह प्रधानमंत्री डैशो त्शेरिंग टोबगे से मिलेंगी। इसके अलावा निर्मला सीतारमण भूटान के वित्त मंत्री लेकी डोरजी से द्विपक्षीय बैठक करेंगी। इस दौरान भारत-भूटान आर्थिक और वित्तीय साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुंबई से नेवार्क जाने वाले एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

First published on: Oct 31, 2025 07:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.