Namo Bharat Train Features: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहली हाई स्पीड रैपिड ट्रेन की सौगात दी है। PM मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो स्टेशन को जोड़ने वाली ‘नमो भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो भारत में ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) की शुरुआत है। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इस ट्रेन को ‘नमो भारत’ नाम दिया गया है।
यह ट्रेन दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर के रूट पर चलेगी। आम यात्रियों के लिए यह 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। नमो भारत ट्रेन अपने आप में ही बेहद खास ट्रेन है। इसकी कई खासियतें दूसरी ट्रेनों से इसे अलग बनाती हैं। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है। इसमें पुश बैक सीटें, बड़ी खिड़कियों के अलावा, हाई-टेक कोचों में डिजिटल स्क्रीन दी गई है।
बुलेट ट्रेन जैसी दिखती है यह ट्रेन
नमो भारत ट्रेन के लुक की बात करें तो यह बुलेट और मेट्रो ट्रेन जैसी दिखाई देती है। इसके दरवाजे मेट्रो जैसे खुलते और बंद होते हैं। ट्रेन की सीटें राजधानी ट्रेन जैसी लग्जरी सीटों की हैं। अभी इसमें 6 कोच लगाए गए हैं। एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा और एक कोच प्रीमियम होगा। प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर की चिनाब घाटी में हादसा, 300 फीट नीचे खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत
ट्रेन के सभी कोच में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने का रैंक और एक इन्फोटेक सिस्टम भी होगा। इसमें मेट्रो की तरह बीच में खड़े होने के लिए हैंड होल्डर लगे हैं। वहीं सीटें 2X2 साइज की होंगी। यह ट्रेन हर स्टेशन पर 30 सेकंड के लिए रुकेंगी।
क्या होगा ट्रेन का शेड्यूल और किराया
नमो भारत ट्रेन आम यात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है। नमो ट्रेन की सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगी और रात 11 बजे तक चलती रहेंगी। वहीं अगर बात करें स्टॉपेज की तो अभी यह 17 किलोमीटर के सफ़र के दौरान 5 स्टेशनों पर रुकेगी। यह स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। इसके साथ सामान्य श्रेणी का किराया 20 रुपए से शुरू होकर 50 रुपए तय किया गया है तो वहीं प्रीमियम क्लास में सफर करने एक लिए किराया 40 रुपए से 100 रुपए के बीच रखा गया है।
यह भी पढ़ें : समुद्र में बढ़ी हमारी ताकत; Navy के बेड़े में शामिल हुआ जंगी जहाज ‘इम्फाल’, एक और डिलिवरी जल्द