Farmers Tractor March Updates : न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाले कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को वह ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं। भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था। इसे लेकर नोएडा पुलिस की ओर से एक ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की गई है। इसमें दिल्ली-नोएडा सीमा पर भीषण जाम लगने की संभावना जताई गई है और लोगों से दूसरे रास्ते अपनाने की सलाह दी गई है।
#Watch: In view of the tractor march being taken out by the Bharatiya Kisan Union on the call of the United Farmers, Delhi Police and Paramilitary Force personnel are deployed at the Chilla border. pic.twitter.com/Uj5RaYgZzq
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) February 26, 2024
भारतीय किसान यूनियन ने यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना बनाई है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए हैं। इसके अलावा नई दिल्ली और नोएडा के मुख्य एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों की तैयारी अपने इस ट्रैक्टर मार्च को यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर के जरिए निकालने की है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां कर ली हैं।
Bhartiya Kisan Union नेता Rakesh Tikait का कहना 26 Febuary को किसान Delhi की तरफ जाने वाले हाईवे पर Tractor March निकालेंगे. आंदोलन को लेकर क्या है किसानों का अगला प्लान? BKU नेता से सुनिए..@RakeshTikaitBKU #KisanAndolan #RakeshTikait #Delhi #TractorMarch #Farmer #IndiaFirst pic.twitter.com/PHuAYU3DbM
— India First (@IFMediaIndia) February 23, 2024
क्या कहती है नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी
ट्रैफिक संबंधी समस्याओं से बचने के लिए नोएडा पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवायजरी में कुछ मानकों का उल्लेख किया है। चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहन जाम से बचने के लिए गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 के जरिए सेक्टर 14ए फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीएनडी बॉर्डर से आने वाले लोगों को सेक्टर 18 में फिल्म सिटी फ्लाईओवर के रास्ते एलीवेटेड रूट अपनाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा ट्रैफिक एडवायजरी में कालिंदी बॉर्डर की ओर से आने वाले वाहनों को सेक्टर 37 के रास्ते महामाया फ्लाईओवर का रास्ता लेने के लिए कहा गया है।
कल हटाए गए थे सिंघू -टिकरी बॉर्डर से कुछ बैरियर
यमुना एक्सप्रेस के रास्ते सफर करने वाले लोगों के लिए एडवायजरी में कहा गया है कि वह वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और असुविधा से बचने के लिए मेट्रो से सफर करें। माल ढुलाई करने वाले वाहनों को कुछ मार्गों पर बाधा का सामना करना पड़ा सकता है। ऐसे वाहनों के चालकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए कुछ बैरियर्स हटा दिए थे क्योंकि किसानों ने अपना दिल्ली मार्च रोकने की बात कही थी। इसके स्थान पर उन्होंने ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है।
दिल्ली : किसानों द्वारा दिल्कीली ओर प्रस्तावित मार्च को रोकने के बाद प्रशासन ने दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड्स हटाए
◆ (वीडियो सिंघु बॉर्डर से है।)#farmersprotests2024 | Farmers Protest pic.twitter.com/0RfE6UdAT2
— News24 (@news24tvchannel) February 26, 2024
ये भी पढ़ें: सिर्फ भारत ही नहीं इन देशों के किसान भी कर रहे हैं आंदोलन
ये भी पढ़ें: दिल्ली चलो मार्च टला, सिंघु-टिकरी बॉर्डर खुले, अब आगे क्या?
ये भी पढ़ें: क्या 156 सीटों पर भाजपा को ‘मिठास’ दिला पाएंगे गन्ने के दाम