Farmers Protest: कल (13 फरवरी) को विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसान लंबे समय से अलग-अलग आंदोलन कर चुके हैं। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को अपना एक मांग पत्र जारी किया है। इस मांग पत्र के अनुसार कृषि वस्तुओं, दूध उत्पादों, फलों, सब्जियों और मांस आदि पर आयात शुल्क कम करने के लिए सरकार भत्ता बढ़ाए। मांग है कि किसानों और 58 वर्ष से अधिक आयु के कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना लागू हो और प्रति किसान 10000 रुपये पेंशन दी जाए।
#WATCH | Mohit Kumar Singla, DSP Fatehgarh Sahib says, " Farmers have come and are staying here. Everything is peaceful here. Farmer leaders' meeting with Ministers is underway, after the meeting whatever orders are given to us, we will proceed accordingly. Police personnel have… https://t.co/uu6icFTj1M pic.twitter.com/xOCjnMfDeT
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 12, 2024
सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए
किसानों की मांग है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार के लिए सरकार खुद बीमा प्रीमियम का भुगतान करे। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को लागू किया जाना चाहिए। किसानों की मांग है कि मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाए जाएं। कीटनाशक, बीज और उर्वरक अधिनियम में संशोधन करके कपास सहित सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।
https://twitter.com/dksinghIND/status/1757042398629343244
किसानों की प्रमुख मांगें
- फसलों की खरीद पर MSP गारंटी अधिनियम बनें
- फसलों की कीमतें C2+50% फॉर्मूले के अनुसार तय हों
- गत्ते का एफआरपी और एसएपी स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार तय हो
- मसालों की खरीद के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण बनें
- किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी योजना लागू हो
- लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय मिले
- सभी किसान आंदोलनों के दौरान दर्ज मुकदमें रद्द हों
- आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान परिवारों को नौकरी और मुआवजा जल्द दिया जाए
- दिल्ली में किसान मोर्चा के शहादत स्मारक के लिए जगह दी जाए।
ये भी पढे: कल किसानों का दिल्ली कूच, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक की यह एडवाइजरी
ये भी पढ़े: Kisan Andolan: पहले से कैसे अलग है किसान आंदोलन ? लोकसभा चुनाव में कैसे होगा असर