---विज्ञापन---

Amarnath Yatra 2023: मुजफ्फरनगर के बाबा बर्फानी भक्तों संग धोखा, जम्मू-कश्मीर में ऐसे हुआ खुलासा

Amarnath Yatra 2023: एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। लेकिन ठगों ने रजिस्ट्रेशन में भी सेंध लगा दी है। इसका खुलासा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में जिला प्रशासन सांबा ने किया। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के 68 तीर्थयात्रियों के साथ धोखाधड़ी की गई। सत्यापन […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 29, 2023 22:48
Share :
Registration for Amarnath Yatra 2023, Samba District, Jammu Kashmir, Amarnath Yatra 2023, Uttar Pradesh, Muzaffarnagar
Amarnath Yatra 2023

Amarnath Yatra 2023: एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। लेकिन ठगों ने रजिस्ट्रेशन में भी सेंध लगा दी है। इसका खुलासा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में जिला प्रशासन सांबा ने किया। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के 68 तीर्थयात्रियों के साथ धोखाधड़ी की गई।

सत्यापन के दौरान ठगी का हुआ खुलासा

प्रशासन के अनुसार, मुजफ्फरनगर से 68 तीर्थयात्रियों को लेकर दो बसें ई-केवाईसी सत्यापन और आरएफआईडी कार्ड जारी कराने के लिए गुरुवार को श्री चीची माता मंदिर पहुंचीं। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के नेतृत्व में जिला सांबा की ई-केवाईसी टीम ने सत्यापन किया। पाया गया कि अधिकांश तीर्थयात्रियों के यात्रा परमिट में छेड़छाड़ की गई थी। तीर्थयात्रियों और ड्राइवरों से पूछताछ की गई। पता चला कि इन यात्रियों को मुजफ्फरनगर से संचालित होने वाली विकास बस सेवा के एजेंट राहुल भारद्वाज निवासी मुजफ्फरनगर से परमिट मिला था। इसके लिए प्रति व्यक्ति से 7-7 हजार रुपए वसूले गए थे।

---विज्ञापन---

डीएम मुजफ्फरनगर को दी जानकारी

डीएम अभिषेक शर्मा और एसएसपी बेनाम तोश ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस स्टेशन सांबा में आईपीसी की धारा 420/468 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। डीएम मुजफ्फरनगर को मामले से अवगत कराया गया है। डीएम मुजफ्फरनगर से राहुल भारद्वाज और अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

सांबा जिला प्रशासन ने की ये अपील

फिलहाल तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी कार्ड प्राप्त करने में सहायता की जाएगी, जो नए पंजीकरण के बाद जारी किए जाएंगे। जिला प्रशासन सांबा ने यात्रियों से अपील की है कि वे आरएफआईडी काउंटरों पर उचित ई-केवाईसी सत्यापन के लिए आधार कार्ड के साथ अपने प्रामाणिक यात्रा परमिट रखें और सभी यात्रियों से यात्रा के दौरान आरएफआईडी कार्ड भी अपने साथ रख रखें।

---विज्ञापन---

पंकज शर्मा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में फिर हिंसा: इंफाल में बीजेपी दफ्तर के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jun 29, 2023 10:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें