India Maldives Diplomatic Row Israel support PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार जनवरी के दौरे के बाद से केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप (Lakshadweep) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लोग लक्षद्वीप के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं। गूगल पर भी लोग इस केंद्रशासित प्रदेश को लगातार सर्च कर रहे हैं। फिल्मी सितारे हों या क्रिकेटर, सभी ने यहां की सुंदरता की तारीफ की है। इसमें ताजा नाम अब इजराइल का जुड़ गया है। इजराइल ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने खुलेआम पीएम मोदी का समर्थन कर लक्षद्वीप की खूबसूरती को सराहा है।
इजराइल ने शेयर की लक्षद्वीप की शानदार तस्वीरें
इजराइल ने कहा कि अलवणीकरण कार्यक्रम (Desalination Program) शुरू करने के संघीय सरकार के अनुरोध पर हम पिछले साल लक्षद्वीप में थे। हम कल से इस परियोजना पर काम शुरू करेंगे। इजराइल ने Explore Indian Islands हैशटैग का यूज करते हुए कुछ तस्वीरों को शेयर किया और कहा कि उन लोगों के लिए जो अभी तक लक्षद्वीप के प्राचीन और राजसी पानी के नीचे की सुंदरता को नहीं देख पाए हैं, वे इस द्वीप के मनमोहक आकर्षण को दिखाने वाली कुछ तस्वीरों को देख सकती हैं।
We were in #Lakshadweep last year upon the federal government's request to initiate the desalination program.
---विज्ञापन---Israel is ready to commence working on this project tomorrow.
For those who are yet to witness the pristine and majestic underwater beauty of #lakshadweepislands, here… pic.twitter.com/bmfDWdFMEq
— Israel in India (@IsraelinIndia) January 8, 2024
मालदीव को मिला करारा जवाब
बता दें कि मालदीव की सत्तारुढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी के एक सदस्य जाहिद रमीज ने विवादित बयान देते हुए कहा कि था कि मालदीव जैसी सेवा भारत नहीं दे सकता। वहां के कमरे बदबूदार होते हैं। इजराइल की तरफ से लक्षद्वीप की फोटो शेयर करना मालदीव को करारा जवाब देने के तौर पर देखा जा रहा है। मालदीव की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मरियम ने पीएम मोदी को जोकर और इजरायल के हाथ की कठपुतली बताया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। दो अन्य मंत्रियों ने भी भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।
Mariyam Shiuna, Deputy Minister of Youth Empowerment, Information and Arts, had tweeted this. After backlash on X, and rightly so, she was forced to delete this abusive and hateful tweet. She is however standing up for her Country because she loves her Country and hates PM Modi.… pic.twitter.com/M4M182BR1R
— Rupa Murthy (@rupamurthy1) January 7, 2024
मालदीव के तीनों मंत्री हुए सस्पेंड
तीनों उप मंत्रियों की टिप्पणी के बाद जब विवाद बढ़ा तो मालदीव के विदेश मंत्रालय ने इससे पल्ला झाड़ लिया। मंत्रालय ने कहा कि तीनों की राय निजी है। उनकी टिप्पणी सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। हालांकि, बाद में तीनों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बावजूद भी भारत का गुस्सा कम नहीं हुआ। उसने भारत में मालदीव के राजदूत इब्राहिम शाहीब को बुलाकर जमकर खरीखोटी सुनाई और कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध खराब हो गए हैं। इसे सुधारने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू की है।
यह भी पढ़ें:
PM Modi के दौरे के बाद Google पर छाया लक्षद्वीप, टूटा पिछले 20 साल का रिकॉर्ड