---विज्ञापन---

देश

इथोपिया के PM ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए खुद चलाई कार, जॉर्डन में भी हुआ था भारतीय पीएम का अनोखा स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंच गए हैं. राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के PM अबी अहमद अली ने गले लगाकर कर PM का स्वागत किया. इस दौरान अहमद अली खुद कार चलाकर पीएम मोदी को होटल ले गए. उन्होंने रास्ते में मोदी को साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाया.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 16, 2025 21:42

India–Ethiopia bilateral ties: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंच गए हैं. राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के PM अबी अहमद अली ने गले लगाकर कर PM का स्वागत किया. इस दौरान अहमद अली खुद कार चलाकर पीएम मोदी को होटल ले गए. उन्होंने रास्ते में मोदी को साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाया.

होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम का स्वागत किया. पीएम ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान एक बच्ची ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत की.

---विज्ञापन---

बता दें कि यह PM मोदी का पहला इथियोपिया का दौरा है. वे वहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर गए हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, सहयोग और आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

PM अली ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान अपने भारतीय समकक्ष को इथियोपियाई कॉफी की किस्मों के बारे में भी जानकारी दी. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपियाई PM का खास व्यवहार मोदी के लिए बेहद सम्मानजनक था.

---विज्ञापन---

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘भारत-इथियोपिया के सदियों पुराने संबंधों का जश्न! प्रधानमंत्री @narendramodi इथियोपिया की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर अदीस अबाबा पहुंचे. PM @AbiyAhmedAli एयरपोर्ट पर खुद उन्हें लेने आए. प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.’

इसके अलावा पीएम मोदी ने अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ एक पारंपरिक कॉफी सेरेमनी में भी हिस्सा लिया. इस सेरेमनी में इथियोपिया की समृद्ध विरासत को खूबसूरती से दिखाया गया.

उन्होंने कहा, ‘इथियोपिया ग्लोबल साउथ में भारत का एक अहम पार्टनर है और ब्रिक्स का एक साथी सदस्य भी है.’ PM मोदी अपने काउंटरपार्ट के साथ भारत-इथियोपिया के आपसी रिश्तों के सभी पहलुओं पर बातचीत करेंगे.

भारत से उनके जाने से पहले विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘ग्लोबल साउथ में पार्टनर के तौर पर, यह दौरा दोस्ती और आपसी सहयोग के करीबी रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के साझा कमिटमेंट को दोहराएगा.’

First published on: Dec 16, 2025 08:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.