---विज्ञापन---

Emergency Landing: 76 लोगों से भरे विमान में आग लगी, नेपाल के काठमांडू में उतारी गई फ्लाइट

Emergency Landing at Airport: नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर आज एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, क्योंकि विमान से धुंआ निकला रहा था। उसके इंजन में आग लगने की खबर है। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और हादसे की जांच के आदेश जारी हो गए हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 6, 2025 14:26
Share :
Emergency Landing
फ्लाइट की एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिंग कराई गई।

Buddha Air Flight VOR Landing: नेपाल के काठमांडू में आज त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि फ्लाइट की VOR लैंडिंग कराई गई है। बुद्धा एयर की फ्लाइट है, जिसमें क्रू मेंबर्स समेत 76 लोग सवार थे। विमान के बाएं इंजन में आग लगने के कारण लैंडिंग कराई गई। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और पैसेंजरों-क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रेस्क्यू भी कर लिया गया। एयरलाइन की ओर से बयान जारी करके हादसे की पुष्टि की गई। साथ ही बताया कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। विमान के आग कैसे लगी? इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। सवारियों को दूसरी फ्लाइट में उनके गंतव्य पर भेजा गया है।

 

---विज्ञापन---

VOR लैंडिंग क्या और कैसे होती है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज (VOR) लैंडिंग पायलटों के लिए ग्राउंड बेस्ड रेडियो स्टेशन से सिग्नल लेकर हवाई जहाज को नेविगेट करके लैंड कराने का एक तरीका है। इससे पायलटों को रनवे के साथ-साथ विमान को लाइन में लगाने में भी मदद मिलती है। यह लैंडिंग तब मददगार होती है, जब पायलट रनवे को साफ-साफ नहीं देख पाते। इस लैंडिंग को मैन्युल लैंडिंग भी कहा जाता है। यह लैंडिंग अकसर सेफ होती है।

रिटायर्ड जज की कपंनी बुद्धा एयरलाइन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुद्धा एयरलाइन नेपाल की मशहूर एयरलाइन है। इस एयरलाइन को 23 अप्रैल 1996 को लॉन्च किया था। सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जज सुरेंद्र बहादुर बासनेट ने बेटे बीरेंद्र बहादुर बासनेट के साथ मिलकर इस एयरलाइन को शुरू किया था। यह एयरलाइन नेपाल में डोमेस्टिक फ्लाइट्स की सर्विस उपलब्ध कराती है। इस एयरलाइन की फ्लाइट्स नेपाल के काठमांडू से भारत के वाराणसी के लिए भी उड़ती हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 06, 2025 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें