---विज्ञापन---

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव: इलेक्शन कमीशन की प्रेस काॅन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

Election Commision Poll Schedule For Assembly Election: केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज 5 राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 9, 2023 13:21
Share :
Election Commission Declared 5 State Assembly Election Date
Election Commission Declared 5 State Assembly Election Date

Election Commision Poll Schedule For Assembly Election: केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज 5 राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को मत डाले जाएंगे। वहीं मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में क्रमशः 23 और 30 नवंबर को मत डाले जाएंगे। जबकि पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

जानें चुनाव आयोग के प्रेस काॅन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

1. मुख्य चुनाव आयुक्त अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचों  राज्यों में विधानसभा की 679 सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे। वहीं पहली बार वोट डालने वालों की संख्या करीब 60 लाख है। महिला वोटर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पांचों राज्यों में करीब 7.8 करोड़ से ज्यादा महिला वोटर है।

---विज्ञापन---

2. चुनाव आयोग के अनुसार पांचों राज्यों में पुरूष वोटरों की संख्या 8 करोड़ है। वहीं तिथियों में संशोधन के कारण 15.39 लाख मतदाता चुनाव में भाग लेने के लिए पात्र हैं।

3. चुनाव के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा। वहीं 17 हजार 734 माॅडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

4. चुनाव आयुक्त ने बताया कि 621 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पीडब्ल्यूडी कमर्चारियों द्वारा किया जाएगा। वहीं 8 हजार 192 मतदान केंद्रों की कमान महिलाएं संभालेंगी। वहीं चुनाव के लिए पांचों राज्यों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

5. राजीव कुमार ने बताया कि पांच राज्यों में 940 से अधिक चौकियां बनाई जाएगी। ताकि चुनाव के दौरान होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस चौकियों की मदद से अवैध नकदी, मुफ्त शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 09, 2023 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें