---विज्ञापन---

सलमान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ीं मुश्किलें, ED की रडार में गैंगस्टर के करीबी

ED Raids On Lawrence Bishnoi Gang : लॉरेंस बिश्नोई और उनके सहयोगी गोल्डी बराड के खिलाफ एनआईए और कई राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केसों पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने मनी लॉन्डिंग की जांच शुरू की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 5, 2023 13:14
Share :
Lawrence Bishnoi

ED Raids On Lawrence Bishnoi Gang : बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बिश्नोई गैंग के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी हरियाणा और राजस्थान में 13 जगहों पर छापेमारी कार्रवाई कर रही है।

लॉरेंस बिश्नोई और उनके सहयोगी गोल्डी बराड के खिलाफ एनआईए और कई राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केसों पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने मनी लॉन्डिंग की जांच शुरू की है। जांच एजेंसी ने दोनों गैंगस्टरों के सहयोगी और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही यह भी जांच चल रही है कि कैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जबरन वसूला गया पैसा खालिस्तान समर्थकों के लिए विदेशों में भेजा जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi के अटैक के बाद Gippy Grewal ने किया रिएक्ट, कहा- Salman Khan मेरे दोस्त नहीं

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
News 24 whatsapp channel
खालिस्तानी संगठन से संबंध रखने वाले के ठिकानों पर छापा

---विज्ञापन---

हरियाणा और राजस्थान के 13 ठिकानों पर केंद्र की जांच एजेंसी की तलाशी चल रही है। जांच टीम अचानक से लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सुरेंद्र चीकू और अन्य सहयोगियों के घरों एवं दफ्तर पहुंची है और फिर तलाशी शुरू कर दी है। खालिस्तानी आतंकी संगठन के साथ सरेंद्र चीकू के संबंध बताए जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस में इसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। इस मामलों में ईडी के साथ एनआईए भी जांच पड़ताल कर रही है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया था नाम

आपको बता दें कि पंजाब के फाजिल्का निवासी लॉरेंस बिश्नोई अभी जेल में बंद है, लेकिन उनके गुर्गे अभी भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बिश्नोई का नाम सामने आया है। बिश्नोई गैंग ने हाल ही में दोबारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 05, 2023 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें