---विज्ञापन---

देश

हिमाचल में भूकंप के झटके, धर्मशाला में रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता

Earthquake in Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप के झटके लगे हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से ज्यादा रही, लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। वहीं भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार हिमाचल प्रदेश भूकंप के जोन 5 में आता है, इसलिए ज्यादा तीव्रता का भूकंप नुकसान पहुंचा सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 18, 2025 22:22
Earthquake | Dharamshala | Himachal
भूकंप के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश भारत के संवदेनशील राज्यों में से एक है।

Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से कांपी है। धर्मशाला में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि करीब साढ़े 9 बजे भूकंप के झटके लगे और 3 बार धरती हिली। हालांकि किसी तरह के जान और माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग झटके लगने से अपने घरों से बाहर निकल आए थे। बता दें कि कांगड़ा जिला भूकंप के मद्देनजर हिमाचल का सबसे संवेदनशील इलाका है। इस जिले में अकसर भूकंप के झटके लगते हैं। 

बीते दिन भी 2 राज्यों में आया था भूकंप

बता दें कि आज असम के नौगांव में भी 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया था। बीते दिन 17 अगस्त को राजस्थान के चुरु में 3.1 और सिक्किम में 2.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। धरती के नीचे जो 7 टेक्टॉनिक प्लेट्स हैं, वे जब आपस में टकराती हैं, तो निकलने वाली तरंगों का कंपन धरती को हिला देता है, जिसे भूकंप कहते हैं। जहां प्लेट्स टकराती हैं, उसके ऊपर बसे इलाकों में भूकंप तबाही मचा देते हैं। भूकंप के मद्देनजर पूरे देश को 5 जोन में बांटा गया है और हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य होने के चलते जोन 5 में आता है, जहां आए भूकंप बड़ी तबाही का कारण बन सकते हैं।

3 देशों में लगे थे भूकंप के झटके

बता दें कि शनिवार रात को अफगानिस्तान में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने इसे उथली गहराई में आया भूकंप बताया था। जापान और इंडोनेशिया के सुलावेसी में भी भूकंप के जोरदार झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी, लेकिन तीनों देशों में भूकंप से किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। बता दें कि रूस में हाल ही में 8 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने जापान समेत कई देशों में सुनामी ला दी थी और रूस-जापान में भयंकर तबाही मचाई थी।

First published on: Aug 18, 2025 10:02 PM

संबंधित खबरें