दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। फ्लाइट जब शिरडी एयरपोर्ट पर लैंड हुई तभी आरोपी पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पैसेंजर ने फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को बैड टच किया था। पीड़ित नर्स ने तुरंत इसकी जानकारी क्रू मेंबर्स को दी। इसके बाद फ्लाइट लैंड होने के बाद स्टाफ ने इसकी सूचना एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों को दी।
यह भी पढ़ें:’10 मिनट का समय दे दो बस…’, भड़काऊ भाषण देने वाले राहुल बेदी पर FIR; देखें वीडियो
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाया है, जिसमें खुलासा हुआ कि उसने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। दिल्ली-शिरडी फ्लाइट संख्या 6E 6404 में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। अधिकारियों के अनुसार आरोपी को लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया था।
दिल्ली से शिर्डी जा रही इंडिगो फ्लाइट में नशे में एक यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की
---विज्ञापन---◆ शिर्डी पहुंचते ही शख़्स हुआ गिरफ्तार
◆ मेडिकल रिपोर्ट में शख़्स के नशे में होने का खुलासा हुआ #IndigoFlight | Indigo Flight | Air Hostess pic.twitter.com/wxJnpH9MnX
— News24 (@news24tvchannel) May 5, 2025
वाराणसी एयरपोर्ट पर हो चुकी वारदात
इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था। 30 अगस्त 2024 को फ्लाइट में सवार यात्री के खिलाफ एयर होस्टेस ने छेड़छाड़ करने के आरोप लगाया था। विमान में चढ़ते समय पैसेंजर ने गलत हरकत की थी। क्रू मेंबर की सूचना के बाद मौके पर क्विक रिस्पॉन्स टीम पहुंची थी। अधिकारियों ने जैसे ही यात्री को नीचे उतारने की कोशिश की थी, उसने जमकर हंगामा किया था। आरोपी की पहचान तेलंगाना निवासी शख्स के तौर पर हुई थी।
यह भी पढ़ें:हुड्डा के करीबी पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर कौन हैं? जिन्हें ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में किया अरेस्ट
9 नवंबर 2023 को भी एक और मामला सामने आया था। इंडिगो की 6E-5319 फ्लाइट में साथ बैठे यात्री ने महिला पैसेंजर को गलत तरीके से छुआ था। फ्लाइट की लाइट धीमी होने की वजह से महिला यात्री को नींद आ गई थी। इसी दौरान उससे छेड़छाड़ हुई। महिला अपने साथ हुई हरकत का विरोध नहीं कर सकी थी। बाद में उसने शिकायत दी थी।