---विज्ञापन---

देश

‘डोनाल्ड ट्रंप हमारा बाप है क्या?’, इमरान मसूद का अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर तीखा पलटवार

Imran Masood Congress: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर तीखा पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मामले में चुप रहने की वजह भी पूछी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 16, 2025 15:09
Imran Masood | Donald Trump | BJP Congress
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ANI से बात करते यह बयान दिया है.

Respond to Donald Trump Claim: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-रूस तेल व्यापार पर बड़ा दावा किया, जिस पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की और सवाल किया कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत के संरक्षक हैं? क्या डोनाल्ड ट्रंप हमारा बाप है? उन्होंने आज जो कुछ कहा और जो भी दावा किया, उसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं? ऐसा कौन-सा राज छिपाया जा रहा है? क्या हमें फिर से गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा जा रहा है?

ट्रंप को साफ-साफ जवाब देने को कहा

इमरान मसूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और केंद्र सरकार को उनके दावे का जवाब देना चाहिए. उनको स्पष्ट रूप से समझा देना चाहिए कि भारत रूस के साथ खड़ा है, क्योंकि वह पुराने दोस्त हैं. चाहे कुछ हो जाए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत को इग्नोर नहीं कर सकते, क्योंकि भारत इंटरनेशनल लेवल का बेहद अहम बाजार है तो भी क्या अब हम रोटी तभी खाएंगे, जब डोनाल्ड ट्रंप देंगे? ट्रंप सिर्फ अपनी भलाई का सोचता है. चीन के साथ अमेरिका का टकराव हो रहा है. ट्रंप इधर प्रधानमंत्री मोदी को दोस्त, भारत को दोस्त कहते हैं, उधर पाकिस्तान का समर्थन करते हैं.

जयराम रमेश ने भी PM पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अजीब बात है कि भारत की सरकार जो फैसले लेती है, उनकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप करते हैं. एक ओर वे भारत की और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हैं और दूसरी ओर टैरिफ लगाकर पीठ में छुरा घोंपते हैं. प्रधानमंत्री मोदी संसद में बताए कि अमेरिका के साथ अभी तक व्यापार समझौते क्यों नहीं हुआ? रूस से तेल खरीदने के पीछे की सच्चाई आखिर क्या है? क्यों भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हो रही है?

---विज्ञापन---

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरे हुए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति दी है कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा. बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद वे उन्हें बधाई संदेश भेजते रहते हैं. वित्तमंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी है. शर्म अल-शेख में गाजा शांति समझौता सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. ऑपरेशन सिंदूर पर उनके द्वारा किए गए दावों का खंडन नहीं किया.

First published on: Oct 16, 2025 02:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.