---विज्ञापन---

देश

शराब पीते हुए ‘लाइटर’ को लेकर हुआ झगड़ा, बोनट पर लटका रहा दोस्त; पेड़ में कार टकराकर ले ली जान

बेंगलुरु के हेब्बागोडी इलाके में लाइटर को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. ये घटना रविवार, 24 जनवरी 2026 की रात को हुई. बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच के बाद नशे में हुई बहस अचानक हिंसा में बदल गई, जिसमें 33 साल के एक आदमी की मौत हो गई. इस दौरान एक आदमी ने अपनी SUV को पेड़ से टकरा दिया, जबकि दूसरा आदमी गाड़ी से चिपका हुआ था.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 27, 2026 18:00

बेंगलुरु के हेब्बागोडी इलाके में लाइटर को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. ये घटना रविवार, 24 जनवरी 2026 की रात को हुई. बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच के बाद नशे में हुई बहस अचानक हिंसा में बदल गई, जिसमें 33 साल के एक आदमी की मौत हो गई. इस दौरान एक आदमी ने अपनी SUV को पेड़ से टकरा दिया, जबकि दूसरा आदमी गाड़ी से चिपका हुआ था.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम प्रशांत था, उम्र 34 साल. वो बेरोजगार था और विरासंद्रा का रहने वाला था. आरोपी रोशन उसका दोस्त था, जो उदुपी का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था. दोनों दोस्त M5 मॉल के पीछे क्रिकेट मैच देखने गए थे. मैच के बाद मैदान पर ही उन्होंने शराब पी. इसी दौरान सिगरेट लाइटर को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, प्रशांत (33) और रोशन हेगड़े (37) के बीच एक खेल के मैदान में क्रिकेट मैच के बाद कहा-सुनी हो गई. यह कहा-सुनी जल्द ही हाथापाई में बदल गई और दोनों एक छोटी सी बात पर एक-दूसरे को धक्का और गाली देने लगे.

पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि टूर्नामेंट के बाद दोनों इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में एक मॉल के पीछे खुले मैदान में बीयर पी रहे थे. बताया जा रहा है कि झगड़ा सिगरेट लाइटर को लेकर शुरू हुआ और जल्द ही हिंसक हो गया. दोनों ने एक-दूसरे पर बीयर की बोतलों से हमला किया, जिसमें हेगड़े की जीभ पर चोट लग गई.

---विज्ञापन---

लड़ाई के बाद, हेगड़े ने अपनी टाटा सफारी से जाने की कोशिश की. प्रशांत ने गाड़ी का पीछा किया और बहस करते हुए उसके फ्रंट फुटरेस्ट पर खड़ा हो गया. जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, हेगड़े ने कथित तौर पर उसे जान से मारने की नीयत से गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी.

पुलिस ने बताया कि हेगड़े ने जानबूझकर SUV को सड़क किनारे एक पेड़ और फिर एक कंपाउंड की दीवार से टकरा दिया. इस टक्कर से प्रशांत को सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना कार के डैश कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान करने और उसे ट्रैक करने में मदद मिली.

भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना के एक घंटे के अंदर IT कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले हेगड़े को गिरफ्तार कर लिया और अपराध में इस्तेमाल की गई टाटा सफारी को ज़ब्त कर लिया. आगे की जांच जारी है.

First published on: Jan 27, 2026 05:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.