---विज्ञापन---

देश

Dhanteras 2022 IRCTC update: भारतीय रेलवे ने रद्द की 80 से ज्यादा ट्रेनें, रिफंड पाने के लिए क्या करें? यहां देखें

Dhanteras 2022 IRCTC update: आज धनतेरस है। भारत जहां दीवाली मनाने के मूड में है। वहीं भारतीय रेलवे ने धनतेरस के अवसर पर 87 ट्रेनों को पूरी तरह से और 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने की घोषणा की है। रद्द की गई ट्रेनों में पुणे, पठानकोट, सतारा और नागपुर जैसे विभिन्न भारतीय […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Oct 25, 2022 21:18
Train

Dhanteras 2022 IRCTC update: आज धनतेरस है। भारत जहां दीवाली मनाने के मूड में है। वहीं भारतीय रेलवे ने धनतेरस के अवसर पर 87 ट्रेनों को पूरी तरह से और 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने की घोषणा की है। रद्द की गई ट्रेनों में पुणे, पठानकोट, सतारा और नागपुर जैसे विभिन्न भारतीय शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

जिस किसी ने भी आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए अपना टिकट बुक किया है, उसकी बुकिंग रद्द कर दी जाएगी और पैसे खाते में वापस कर दिए जाएंगे। जिन यात्रियों ने काउंटर के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक किया है, उन्हें रिफंड का दावा करने के लिए आरक्षण काउंटर पर जाना होगा।

---विज्ञापन---

धनतेरस 2022: 22 अक्टूबर, 2022 को पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों की सूची

01203 , 01324 , 01535 , 01536 , 01537 , 01538 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01885 , 01886 , 03086 , 03087 , 03094 , 03591 , 03592 , 04551 , 04552 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05334 , 05366 , 05518 , 06802 , 06803 , 06980 , 08504 , 08665 , 08666 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09484 , 10101 , 10102 , 13309 , 13310 , 13343 , 13344 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 20948 , 20949 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 36823 , 36825 , 36838 , 36840 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37731 , 37732 , 37825 , 37836

कैसे पता करें कि आपकी ट्रेन रद्द हो गई है?

आधिकारिक वेबसाइट – www.indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें

---विज्ञापन---

अब, स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर Exceptional Trains का चयन करें

‘Cancelled Trains’ विकल्प पर क्लिक करें

अब, समय, मार्गों और अन्य विवरणों के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए Fully or Partially विकल्प चुनें।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 22, 2022 05:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.