---विज्ञापन---

देश

82 यात्रियों को ले जा रहे पैसेंजर विमान की इमरजेंसी लैडिंग, 40 मिनट तक एयरपोर्ट पर मचा था हड़कंप

धनगढ़ी से काठमांडू जा रहे श्री एयरलाइंस के विमान की भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. विमान में हाइड्रोलिक्स से जुड़ी तकनीकी समस्या आने के बाद यह कदम उठाया गया. फ्लाइट नंबर 222 में कुल 82 यात्री और चालक दल सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. लैंडिंग के बाद रनवे बंद करना पड़ा और लगभग 40 मिनट बाद समस्या का समाधान किया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 1, 2025 17:42
Shree Airlines
श्रीएयरलाइन विमान की आपातकालीन लैंडिंग

धनगढ़ी से काठमांडू जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई है. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग भैरहवा में गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कराई गई है. बताया गया कि विमान में कुल 82 यात्री सवार थे. विमान में तकनीकी समस्या के बाद आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. अधिकारियों के मुताबिक, विमान ने सुबह लगभग 10 बजे (स्थानीय समय) धनगढ़ी से उड़ान भरी थी और यह काठमांडू जा रहा था.

गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी बिनोद सिंह राउत ने बताया कि विमान ने सुबह लगभग 10 बजे धनगढ़ी से उड़ान भरी थी और पायलट ने हाइड्रोलिक्स में समस्या की सूचना दी थी. इसके बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए कहा गया था. फ्लाइट नंबर 222 वाला विमान लैंडिंग के चालीस मिनट बाद टैक्सीवे पर पहुंचा, तब तक हवाई अड्डा बंद था. विमान श्री एयरलाइंस का था.

---विज्ञापन---

लैंडिंग के बाद यात्रियों को निकाला गया बाहर

उन्होंने बताया कि लैंडिंग के बाद भी विमान हवाई अड्डे के रनवे पर ही था, इसलिए हमें हवाई अड्डे को लगभग 40 मिनट के लिए बंद करना पड़ा. दोपहर लगभग 12:30 बजे हाइड्रोलिक्स से जुड़ी समस्या को सुलझा लिया गया, जिसके बाद उसे टैक्सीवे पर ले जाया गया. अधिकारी के अनुसार, विमान में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 82 लोग सवार थे. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया.

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दी जानकारी

हवाई अड्डे के निदेशक और प्रवक्ता श्याम किशोर साह ने ANI को बताया, “एयरलाइन कंपनी के इंजीनियर और टेक्नीशियन विमान के दोबारा उड़ान भरने से पहले पूरी तरह जांच करेंगे. यात्रियों और चालक दल को काठमांडू वापस लाने के लिए एक और विमान भैरहवा के लिए उड़ान भरा. वहीं जहाज के रनवे से हटाए जाने के बाद और विमान के टेकऑफ करने के बाद हवाई अड्डे को फिर से खोल दिया गया.”

---विज्ञापन---
First published on: Nov 01, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.