---विज्ञापन---

देश

मिलेगा नए साल पर तोहफा, पूरा होगा एक्सप्रेसवे का काम, 12 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से मुंबई

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से मुंबई सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यहां बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के पहले चरण का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मात्र 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंच सकेंगे। अभी पढ़ें – श्री महाकाल लोक होगा श्री महाकाल महालोक, द्वितीय […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 18, 2022 22:34
Nitin Gadkari, Petrol, Diesel,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से मुंबई सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यहां बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के पहले चरण का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मात्र 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंच सकेंगे।

अभी पढ़ें श्री महाकाल लोक होगा श्री महाकाल महालोक, द्वितीय चरण पूरा होते ही होगा नया नामकरण

---विज्ञापन---

 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी ने बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का पहला चरण इसी साल पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा “मेरी योजना नरीमन पॉइंट को दिल्ली से जोड़ने की है, जिससे यह 12 घंटे का सफर तय कर सके।”

केंद्रीय मंत्री ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि देश में लगभग एक करोड़ लोग साइकिल-रिक्शा चला रहे हैं। उनमें से 80 लाख लोग आज ई-रिक्शा चला रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश में 400 स्टार्ट-अप इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-रिक्शा आदि बना रहे हैं।”

अभी पढ़ें PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी का कल से दो दिवसीय गुजरात दौरा, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री ने कहा “पिछले 8 वर्षों से, हम नागपुर के सीवेज के पानी को पुनर्चक्रित कर रहे हैं और इसे बिजली उत्पादन के लिए महाराष्ट्र सरकार को बेच रहे हैं। हम रॉयल्टी के रूप में सालाना ₹300 करोड़ कमा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने हरित ईंधन के महत्व को दोहराया और कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय वर्ष 2000 से ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में कृषि के विविधीकरण पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम गन्ने से इथेनॉल जैसे हरित ईंधन बना रहे हैं जो कि लागत प्रभावी, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी है और इसलिए ईंधन के आयात को कम करने में मदद करता है।”

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 18, 2022 09:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.