Delhi Rain Relief From Pollution AQI Still Dangerous: भयंकर प्रदूषण से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात से बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश शुक्रवार सुबह तक होती रही। बारिश से विजिबिलिटी में सुधार हुआ है। दिल्ली और नोएडा के एक्यूआई में भी सुधार देखने को मिल रहा है।
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital.
---विज्ञापन---(Visuals from ITO) pic.twitter.com/yS6NSHuntb
— ANI (@ANI) November 10, 2023
जानें कहां का क्या AQI
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात से हल्की बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बढ़े वायु प्रदूषण से राहत मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने कर्तव्य पथ और दिल्ली-नोएडा सीमा की तस्वीरें-वीडियो जारी किए हैं, जिनमें बारिश दिखाई दे रही है। R.K. Puram में सुबह 7 बजे एक्यूआई 106 रहा, जबकि लोधी रोड़ का एक्यूआई 159 रहा. NOIDA के AQI में भी जबरदस्त सुधार हुआ है, सेक्टर 62 का एक्यूआई महज 66 था. गाजियाबाद का AQI 176 दर्ज किया गया है.
दिल्ली सरकार कराने वाली थी कृत्रिम बारिश
बता दें कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में था। खतरनाक स्थिति को देखते हुए सरकारी संस्थाओं ने GRAP-IV स्टेज लागू की गई है। साथ ही दिल्ली सरकार आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही थी। हालांकि अचानक बदले मौसम ने एक बड़ी राहत दी है।
#WATCH | Delhi: Heavy traffic jam witnessed at Ghazipur Border pic.twitter.com/X1LNwv8uFa
— ANI (@ANI) November 10, 2023