---विज्ञापन---

देश

Delhi BMW Car Accident: पति या बच्चे, कौन खोलेगा केस का राज? बीएमडब्लू हादसे में आज होगी सुनवाई

Delhi BMW Case Updates: दिल्ली में 15 सितंबर को हुए बीएमडब्लू और बाइक में हादसा पूरे देश में चर्चित हो गया। इसकी वजह है, वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह कौर। हादसे में इनकी मौत हो गई। कई सवाल हैं जो हादसे को मर्डर की तरफ भी आशंकित कर रहे हैं। मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 17, 2025 10:21
दिल्ली में BMW कार हादसा

Delhi BMW Case Updates: दिल्ली के धौलाकुआं में चर्चित बीएमडब्लू एक्सीडेंट अभी तक राज बना हुआ है। बाइक पर जा रहे वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह कौर की हादसे में मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गईं। लेकिन अभी तक यह सवाल बना हुआ कि यह महज हादसा है या फिर साजिशन मर्डर।

ये सवाल इसलिए है क्योंकि हादसे के वक्त बीएमडब्लू कार में चालक गगनप्रीत, ड्राइवर गुलफाम के अलावा पति परीक्षित कक्कड़, 4 साल का बेटा और नौकरानी सवार थी। हादसे के बाद जब गगनप्रीत नवजोत और उनकी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल लेकर गईं तो बच्चे और पति को कहीं और भेज दिया। दूसरा, गगनप्रीत नवजोत और उनकी पत्नी को न्यूलाइफ हॉस्पिटल लेकर गई, जो घटनास्थल से करीब 20 किमी दूर है। हॉस्पिटल में नवजोत सिंह की मौत हो गई। पास की बजाय इतना दूर हॉस्पिटल ले जाना गगनप्रीत पर शंका पैदा कर रहा है। आज कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान गगनप्रीत के पति और बच्चों के बयान भी दर्ज हो सकते हैं। उम्मीद है कि इसमें असल कहानी सामने आई।

---विज्ञापन---

दूर हॉस्पिटल ले जाने का दिया था यह तर्क

जब पुलिस ने महिला चालक गगनप्रीत से पूछताछ की तो पुलिस ने 20 किमी दूर जाने का सवाल भी पूछा। इस पर गगनप्रीत ने कहा कि कोरोनाकाल में वह अपनी बेटी को वहीं ले गईं थीं, वहां वह ठीक हो गई थी। जबकि जांच में पता चला न्यूलाइफ हॉस्पिटल गगनप्रीत के किसी परिचित का ही है। इस पर पुलिस ने गगनप्रीत के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कर लिया। गगनप्रीत का यह बेहद असंवेदशील है कि नवजोत की जान पर बनी थी और गगनप्रीत उन्हें पहचान के हॉस्पिटल ले गईं।

यह भी पढ़ें: Delhi BMW Accident: किस आरोप में गिरफ्तार हुई गगनप्रीत? न्यायिक हिरासत में भेजा गया तिहाड़ जेल

---विज्ञापन---

गगनप्रीत ने की जमानत की मांग

केस में आरोपी गगनप्रीत कौर ने जमानत की मांग की है। कहा कि हादसा पूरी तरह से अचानक और अनजाने में हुआ। आरोपी के वकील ने बताया कि वह दो नाबालिग बेटियों की मां हैं। उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वकील ने जमानत के लिए तर्क दिया कि इस हादसे में गगनप्रीत के भी सिर में चोट लगी है। कहा कि कौर ने जांच में पूरा सहयोग किया है। उनके भागने या सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें: Delhi BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत को टक्कर मारने वाली गगनप्रीत गिरफ्तार, FIR में हुए थे चौंकाने वाले खुलासे

First published on: Sep 17, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.