---विज्ञापन---

देश

क्या है दिल्ली BJP के नए कार्यालय में खास? 29 सितंबर को होगा उद्घाटन

Delhi BJP Office: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नए ऑफिस का उद्घाटन समारोह सोमवार यानि कि 29 सितंबर की दोपहर को आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 26, 2025 22:38
Delhi BJP Office, Delhi News, BJP, BJP President JP Nadda, Prime Minister Narendra Modi, दिल्ली बीजेपी कार्यालय, दिल्ली न्यूज, बीजेपी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी ओर जेपी नड्डा

Delhi BJP Office: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नए ऑफिस का उद्घाटन समारोह सोमवार यानि कि 29 सितंबर की दोपहर को आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस उद्घाटन समारोह में भाग ले सकते हैं. हम आपकों बाताते हैं कि दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी एक्सटेंशन के पास बनाए गए बीजेपी के इस कार्यालय में खास बात क्या हैं।

30 हजार वर्ग फीट में बना कार्यालय

दिल्ली बीजेपी का ऑफिस वर्षों से पंडित पंत मार्ग पर है. इसके बाद अब दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी एक्सटेंशन के पास भारतीय जनता पाटी का नया कार्यालय बनाया गया है। यह कार्यालय पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसे 30 हजार वर्ग फीट में बनाया गया है। कार्यालय की इमारत 5 मंजिला है. इसके अलावा कार्यालय के 2 बेसमेंट में गाडियों को पार्क करने के लिए पार्किंग की बनाई गई है। वहीं नए बने कार्यालय में 1 ऑडिटोरियम भी बनाया गया है, जिसमें एक साथ 300 लोग बैठ सकते हैं. इसके साथ ही बीजेपी के इस नए भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों के लिए कमरे भी बनाए गए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले राजस्थान के लोगों को मिला 3 ट्रेनों का तोहफा, जानिए रूट और टाइमिंग

पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया कार्यालय

सोमवार को दिल्ली में नए बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस उद्घाटन समारोह में भाग ले सकते हैं. हालाकि इसका अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। बनाए गए नए कार्यालय को पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है. इस कार्यालय की वास्तुकला में दक्षिण भारतीय शैली की झलक देखने को मिलती है. इस कार्यालय की दूसरी मंज़िल पर दिल्ली बीजेपी की विभिन्न इकाइयों और स्टाफ के कार्यालयों का निर्माण किया गया है. वहीं कार्यालय को लेकर पार्टी नेताओं का कहना है कि पुराने कार्यालय में जगह की कमी के कारण परेशानी होती थी, नए कार्यालय के निर्माण से यह समस्या खत्म हो जाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन

First published on: Sep 26, 2025 10:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.