Jammu Kashmir: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजेगा। सूत्रों ने के मुताबिक सीआरपीएफ की इन 18 कंपनियों में करीब 1800 कर्मी तैनात होंगे। यह अतिरिक्त बल मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिलों में तैनात किए जाएंगे।
Amid attacks on civilians, Centre to deploy 18 additional CRPF companies in J-K
Read @ANI Story | https://t.co/djFdg2QAPM#CRPF #JammuAndKashmir #civiliankilling #TerrorAttack #Terrorists pic.twitter.com/Ol15DJAxMR
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2023
सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनाती के नजदीकी स्थानों से तैनात की जाएंगी, जबकि सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही हैं। जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी के बीच गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।
छह लोगों की मौत
बता दें जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव में रविवार शाम और सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ताजा आतंकी हमले में राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में सोमवार सुबह एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एडीजीपी मुकेश सिंह ने लोगों को सतर्क किया है क्योंकि राजौरी शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ऊपरी डांगरी गांव के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया था।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें