Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी थोड़ी राहत की खबर है। शनिवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में आज भी कोरोना के करीब 2800 के से कम नए केस सामने आए हैं।
अभी पढ़ें – Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 2424 नए केस, 15 की मौत
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 2,756 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 21 लोगों की जानें गई है। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,797 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 24 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 41 की कमी दर्ज की गई है।
#COVID19 | India reports 2,756 fresh cases in the last 24 hours. Active cases at 28,593. Daily positivity rate at 1.15% pic.twitter.com/4s2cDJmPPM
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 9, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,756 नए केस सामने आए हैं जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3,414 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 28 हजार 593 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 658 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 12 हजार 13 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 54 हजार 621 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 799 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.06 प्रतिशत शामिल है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.15% है।
अभी पढ़ें – Corona Update: देश में कोरोना के मामले में कमी, 24 घंटे में आए 1997 नए केस, 9 की मौत
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218 करोड़ 97 लाख 88 हजार 104 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4 लाख 73 हजार 682 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें