नई दिल्ली: कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है। विदेश के आने वाले नागरिकों की भारत में रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। भारत में अब तक 10 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर बैंकॉक के 3 और म्यांमार के एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों कोरोना पॉजिटिव मिले। उधर कोलकाता में भी दो विदेशी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट पर मिले दो मरीज
कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सूत्रों ने सोमवार को कहा कि एक ब्रिटिश नागरिक सहित विदेश से लौटे दो लोगों ने कोलकाता हवाईअड्डे पर कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। ब्रिटिश पासपोर्ट वाली महिला यात्री कुआलालंपुर से कोलकाता आई थी। दूसरा यात्री, एक पुरुष, दुबई से आया था। वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है और सोमवार को लौटा था।
और पढ़िए – देश में मिले कोरोना के 236 नए मामले, 2 की मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई ने कोलकाता एयरपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
24 घंटों में देश कोरोना के 196 नए मामले सामने आए
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से दो व्यक्ति मौत की खबर है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 236 नए मामले सामने आए थे। जबकि 2 लोगों की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 40 की कमी दर्ज की गई है।
और पढ़िए – Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 196 नए केस, 2 की मौत
चीन की श्मशानें लाशों से पटी
चीन में कोरोना ने कहर बरपा दिया है। हर दिन हजारों लोग की जान कोरोना के चलते जा रही है। जो तस्वीरें आ रही हैं वो डरावनी हैं। चीन में कोविड -19 की नई लहर के कारण अस्पताल और मुर्दाघर लाखों मरीजों से भर गए हैं। एक दिन में तीन करोड़ 70 लाख कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चीन सरकार ने आधिकारिक आंकड़ों को जारी करने पर रोक लगा दी है। चीन में शनिवार को एक दिन के अंदर आठ हजार चीनी नागरिकों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा। इसके पहले 21 दिसंबर को सबसे ज्यादा 10 हजार 700 लोगों की मौत हुई थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By