---विज्ञापन---

देश

Telangana विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Telangana Biennial Elections of Legislative Council: तेलंगाना विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 9, 2025 19:29
Data Protection Bill India
Mallikarjun Kharge

Telangana Biennial Elections of Legislative Council: तेलंगाना में विधान परिषद (एमएलसी) के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों द्वारा चुने जाने वाले तेलंगाना विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अद्दांकी दयाकर (Addanki Dayakar), केथवथ शंकर नाइक (Kethavath Shankar Naik) और विजयशांति (Vijayashanti) की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही कांग्रेस ने सीपीआई को एक सीट देने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

3 सीटों पर 27 फरवरी को हुआ था मतदान

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना विधान परिषद की 3 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था और 3 मार्च को वोटों की गिनती हुई थी। इन तीन सीटों में मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल थे। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करिमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 15 और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई।

तेलंगाना MLC चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

एमएलसी के चुनाव में तीन सीटों में से दो पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली (शिक्षक संघ द्वारा समर्थित) विजयी रहे थे। इस चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। पीएम मोदी ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को बधाई दी थी। पीएम मोदी ने भाजपा का समर्थन करने के लिए तेलंगाना के लोगों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

तीन में से 2 सीटों पर भाजपा और एक पर निर्दलीय की जीत

भाजपा ने तेलंगाना में विधान परिषद (एमएलसी) की तीन में से दो सीटें जीतीं। इनमें मेडक- करीमनगर- आदिलाबाद- निजामाबाद (शिक्षक) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मलका कोमारैया विजयी हुए और चिन्नामेल अंजी रेड्डी ने करीमनगर- निजामाबाद- आदिलाबाद- मेडक (स्नातक) निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की। वहीं, वारंगल- खम्मम- नलगोंडा शिक्षक एमएलसी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली ने जीत हासिल की।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 09, 2025 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें