---विज्ञापन---

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने BJP-RSS पर कसा तंज, बोले- मैं इन्हें अपना गुरु मानता हूं, ये मुझे रास्ता दिखा रहे

Congress MP Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि वे (भाजपा) हम पर आक्रामक हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी। मैं उन्हें (बीजेपी को) अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 31, 2022 13:28
Share :
Congress MP Rahul Gandhi

Congress MP Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि वे (भाजपा) हम पर आक्रामक हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी। मैं उन्हें (बीजेपी को) अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और जो नहीं करना है उस पर मुझे प्रशिक्षण दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं यह लिखित में दे सकता हूं कि मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी। मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं। मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि भाजपा ने पैसे से अपनी सरकार बनाई है।

---विज्ञापन---

इस यात्रा में एक आवाज और भावनाएं हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि जब मैंने इसे (भारत जोड़ो यात्रा) शुरू किया, तो मैंने इसे कन्याकुमारी से कश्मीर तक की सामान्य यात्रा के रूप में लिया। धीरे-धीरे हम समझ गए कि इस यात्रा में एक आवाज और भावनाएं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि वे जितना अधिक हमें निशाना बनाते हैं, यह किसी न किसी तरह से हमारी मदद करता है।

राहुल ने पूछा- टी-शर्ट पर इतना बवाल क्यों है?

राहुल गांधी ने पूछा कि टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता। ठंड लगने के बाद मैं स्वेटर पहनने की सोच रहा हूं।

---विज्ञापन---

यात्रा में अखिलेश-मायावती के शामिल होने पर बोले राहुल

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के शामिल होने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, हम किसी को अपने साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान मैं जमीन से जो सुन रहा हूं, अगर विपक्ष प्रभावी ढंग से दूरदर्शिता के साथ खड़ा होता है, तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन विपक्ष को ठीक से समन्वय करना होगा और विपक्ष को एक वैकल्पिक दृष्टिकोण के साथ लोगों के पास जाना होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त अंडरकरंट है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच लड़ाई अब राजनीतिक लड़ाई नहीं है। विपक्ष को एक केंद्रीय वैचारिक ढांचे की जरूरत है जो केवल कांग्रेस प्रदान कर सकती है लेकिन हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना भी है कि विपक्षी दल सहज महसूस करें।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Dec 31, 2022 12:57 PM
संबंधित खबरें