---विज्ञापन---

देश

छत्तीसगढ़: धर्म परिवर्तन को लेकर चर्च में आदिवासियों ने की तोड़फोड़, एसपी के सिर पर गंभीर चोट

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के एक चर्च में धर्मांतरण को लेकर हिंसा हुई। नारायणपुर में आदिवासी समाज में गुस्सा है और वो सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मौके पर पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। बताया जा रहा कि आदिवासी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma
Updated: Jan 3, 2023 12:35
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के एक चर्च में धर्मांतरण को लेकर हिंसा हुई। नारायणपुर में आदिवासी समाज में गुस्सा है और वो सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मौके पर पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई।

बताया जा रहा कि आदिवासी समाज को धर्मांतरण की जानकारी मिली थी। जिसे लेकर समाज के लोग भड़क गए। आरोप है कि इस दौरान धर्म विशेष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इसमें कई लोग घायल हो गए।

---विज्ञापन---

विरोध बढ़ गया और भीड़ ने एक चर्च में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। भीड़ को शांत करने की कोशिश करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

और पढ़िए –Bengaluru news: एक तरफा प्यार, लड़की के कॉलेज पहुंच लड़के ने किया ऐसा काम, जानें पूरा मामला

---विज्ञापन---

एसपी सदानंद कुमार ने कहा “आज हमने कलेक्टर कार्यालय में आदिवासी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की, जहां हमने उन्हें अपना विरोध शांतिपूर्ण रखने के लिए कहा। लेकिन कुछ लोग चर्च पर हमला करने के लिए गए। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत रहने के लिए मनाने की कोशिश की। अचानक मुझ पर पीछे से हमला किया गया, जिससे मैं घायल हो गया। आगे की जांच जल्द ही की जाएगी।

बता दें कि इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से नारायणपुर जिले में आदिवासी ईसाई प्रदर्शन कर रहे हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 02, 2023 06:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.