Chhattisgarh vidhan sabha chunav result 2023: छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद मतगणना जारी है और चुनावी रुझान आने शुरू हो गए हैं। राज्य की सभी 90 सीटों में से 58 पर कांग्रेस और 34 पर बीजेपी आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं राजस्थान और तेलंगाना में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ पार कर लिया है।
राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। पिछले साल के मुकाबले इसबार थोड़ी कम वोटिंग हुई। पिछली बार 76.88 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस साल यानी 2023 में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनते दिखाया गया था। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में राज्य में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी को 15 सीटों पर ही जीत मिली थी।
छत्तीसगढ़ में 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। आज 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है। इसबार पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया। प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया। इसबार कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने वोट डाला, जिसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत बताई गई थी।
छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए दो सबसे बड़े दावेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव हैं। हालांकि दोनों यह कह रहे हैं कि यह पार्टी हाईकमान तय करेगा। टीएस सिंहदेव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि मुख्यमंत्री के पद के लिए भूपेश बघेल पंक्ति में सबसे पहले खड़े होंगे। हालांकि दोनों में राजनीतिक खींचतान की खबरें आए दिन आती रहती हैं।
टीएस सिंह देव इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे। 2018 में भी जब कांग्रेस को बहुमत मिला था तो कहा गया कि टीएस सिंह देवी सीएम बनेंगे लेकिन भूपेश बघेल ने उन्हें पछाड़ दिया। एक इंटरव्यू में भूपेश बघेल ने कहा था कि विधानसभा चुनाव हमेशा सीएम के चेहरे पर ही लड़ा जाता है। उन्होंने भी कहा था कि सीएम का चेहरा हाईकमान तय करता है।