Canada Khalistani terrorist Arsh Dalla in police custody: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले आज दिन में पंजाब पुलिस ने अर्श डल्ला के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया था। दोनों पर सिख कार्यकर्ता की हत्या में शामिल हैं। अर्श की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है, जानकारी के अनुसार अर्श खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का कार्यवाहक प्रमुख है और भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे वांछित अपराधी घोषित किया हुआ है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने कनाडा में अर्शदीप डल्ला की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें डल्ला पर 28 अक्टूबर को मिल्टन शहर में एक सशस्त्र मुठभेड़ में संलिप्तता होने का आरोप लगा था। डल्ला मूल रूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है। इंडियन खुफिया एजेंसियों ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। उस पर ड्रग्स तस्करी और आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है।
ये भी पढ़ें: Video: मंदिरों पर हमले के बाद दिल्ली में बवाल, कनाडाई दूतावास के बाहर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़े प्रदर्शनकारी
Canada (🇨🇦): The Canadian Police have arrested Arshdeep Singh, also known as Arsh Dalla, the acting chief of the KTF & one of India’s most-wanted criminals in connection with a recent shootout in the neighbouring country last month, sources told India…
— Caveat Lector (@cozyduke_apt29) November 10, 2024
निज्जर के बाद संभाल रहा है संगठन की कमान
आज सुबह पंजाब पुलिस ने डल्ला गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 9 अक्टूबर 2024 को फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नौ की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। एनआईए का दावा है कि डल्ला विदेशों में अपने गैंग के लिए नए लोगों को भर्ती करता है। वे खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद संगठन का पूरा काम देख रहा है।
पंजाब में गैंगस्टरों से लेता है काम
पंजाब में वह कई गैंगस्टरों व आतंकियों से संपर्क में रहता है और जरूरत पड़ने पर अपने फायदे के लिए उन्हें यूज करता है। बता दें डल्ला पर 7 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या करवाने का आरोप है। वह भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था, इससे पहले उसे पकड़ लिया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियां कनाडा सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साध रही हैं।
ये भी पढ़ें: Video: राजस्थान के मंदिर में चाकूबाजी, अघोरी ने संत पर बोला हमला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना