---विज्ञापन---

Video: राजस्थान के मंदिर में चाकूबाजी, अघोरी ने संत पर बोला हमला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Aagori baba CCTV footage: पुलिस के अनुसार आरोपी एक दिन के लिए मंदिर में रुका था। संत ने उससे पूछताछ की तो वह गुस्सा हो गया।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 10, 2024 15:56
Share :
Pali, Udaipur, Temple, Aghori, Knife, Saint, Attack, Rajasthan Police, Arrested, CCTV Footage
मंदिर की सीसीटीवी फुटेज

Aagori baba CCTV footage: राजस्थान के पाली में एक मंदिर में चाकूबाजी होने की वारदात सामने आई है, यहां एक अघोरी ने मंदिर के संत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। कई मिनट तक हमलावर ने संत को छोड़ा नहीं और उसे चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। मंदिर में रविवार तड़के हुई इस घटना से सभी सहम गए। सुबह का समय होने के चलते मंदिर परिसर में ज्यादा लोग नहीं थे, वारदात के दौरान संत की चीख-पुकार सुनकर किसी तरह आसपास मौजूद लोग एकत्रित हुए।

लोगों ने लाठी-डंडों से मारकर संत को अघोरी की पकड़ से छुड़ाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद संत को किसी तरह छुड़ाया जा सका। घायल संत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video देख पिज्जा से हो जाएगी नफरत! इसमें भी निकल आया कीड़ा, वीडियो वायरल

आरती कर रहे थे पीड़ित संत

पुलिस के अनुसार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पीड़ित और हमले के चश्मदीदों के बयान लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये वारदात पाली के नागा बाबा बगीची गणेश मंदिर की है। यहां तड़के 60 वर्षीय महंत सुरेश गिरी अपनी दिनचर्या में लगे थे। इस दौरान अचानक एक अघोरी ने उस पर हमला बोल दिया। संत के चिल्लाने की आवाज सुनकर मंदिर में मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे।

एक दिन के लिए मंदिर में रुका था आरोपी

पुलिस के अनुसार पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। वीडियो के आधार पर हमलावर की पहचान की गई। हमलावर की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को नया गांव से गिरफ्तार कर लिया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी की पहचान भवानीशंकर के रूप में हुई है। वह एक दिन के लिए मंदिर परिसर में रुका था। सुबह जब मंदिर में आरती का समय था तो संत ने आरोपी से पूछताछ की। इस बात से आरोपी को गुस्सा आ गया।

ये भी पढ़ें: बाप रे! 4 शेरों के बीच सोती दिखी महिला, वीडियो देख हलक में आ जाएगी जान

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 10, 2024 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें