मानसूत्र में संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति से कॉल पर हुई बात का खुलासा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कॉल आया था। मैं एक मीटिंग में बिजी था, वेंस ने घंटेभर प्रयास किया। पीएम मोदी ने कहा कि फ्री होकर जब मैंने जेडी वेंस को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने की तैयारी में है। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने उन्हें जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर वो हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। गोली का जवाब गोला से देंगे।
पाक के केवल 3 देशों का समर्थन- मोदी
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत को दुनियाभर से समर्थन मिला। पाकिस्तान को केवल 3 देशों का ही समर्थन मिला था। कहा कि दुर्भाग्य है कि देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: 3 आतंकी, एक ऑपरेशन, साफ संदेश, अमित शाह ने संसद में बताया कैसे हुआ इंसाफ
एयर डिफेंस सिस्टम हमारा गौरव- पीएम मोदी
संसद ने पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने हजारों मिसाइल और ड्रोन छोड़े लेकिन हमारी एयर डिफेंस ने सभी को हवा में ही खत्म कर दिया। कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सहन करना मुश्किल था। कांग्रेस वाले इंतजार कर रहे थे कि कब कोई गलती हो और मोदी फंस जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान ने फोन करके गुहार लगाई, प्लीज अब और मत मारो’, Operation Sindoor पर लोकसभा में बोले पीएम मोदी
मोदी ने विपक्ष को बताया बयान विरोधी
पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद में खूब घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को रोते कुछ लोग देश के अंदर भी लोग रो रहे हैं। विपक्ष को विरोध का कोई ना कोई बहाना मिलना चाहिए। वाह बयान विरोधियों! मोदी ने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप पर तो पूरा देश हंस रहा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी करगिल विजय दिवस तक नहीं मनाया।