Budget 2023: आम बजट पेश होने से पहले सभी राजनीतिक दलों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यह मांग की है। एएनआई की खबर के मुताबिक सभी दलों ने बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी की बजाए तीन दिन पहले 10 फरवरी को ही स्थगित करने का आग्रह किया है।
स्पीकर ने दिया यह जवाब
जानकारी के मुताबिक यह मांग आज की लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के दौरान की गई। सूत्रों के अनुसार, “अध्यक्ष ने उनकी इस मांग को सरकार को बता देने का आश्वासन दिया है। बता दें बजट सत्र मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहले अभिभाषण के साथ शुरू हुआ।
और पढ़िए – इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, देखें लिस्ट…
Political parties seek early adjournment of first half of Budget Session
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/c4MUzw2O18#BudgetSession #ParliamentBudgetSession pic.twitter.com/oqoAFvwK8e
— ANI Digital (@ani_digital) January 31, 2023
सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा
केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल (1 फरवरी) को पेश करेंगी। बजट सत्र 6 अप्रैल तक 27 बैठकों में होगा जिसमें बजट कागजातों की जांच के लिए एक महीने का अवकाश होगा। सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा। बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसद 12 मार्च को संसद फिर से शुरू होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी।
और पढ़िए – इस टीम ने तैयार किया बजट, 10 दिन घर-परिवार से रहते हैं दूर
पीएम मोदी लोकसभा और राज्यसभा में जवाब देंगे
बता दें सत्र के पहले भाग में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बहस का जवाब देंगे। सरकार बजट सत्र में अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने की भी कोशिश करेगी। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, वर्तमान में राज्यसभा में 26 और लोकसभा में नौ विधेयक लंबित हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें