---विज्ञापन---

लड़कियों को यौन संबंध बनाने का लालच देती थी प्रोफेसर, ऑडियो लीक होने पर हुई 10 साल की जेल

Assistant Professor Jailed For Luring Girl Students To Offer Sexual Favours: तमिलनाडु के एक कॉलेज से हैरान करने वाला मामला सामने आया जब पता चला कि महिला असिस्टेंट प्रोफेसर छात्राओं को सीनियर्स के साथ यौन संबंध बनाने का लालच देती थी। अब इस मामले में बड़ा फैसला लिया गया है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 30, 2024 20:07
Share :
Rarest of Rare Case Death Penalty
दोषी को किए का पछतावा तक नहीं हुआ।

Assistant Professor Jailed For 10 Years: देशभर में बेटियों को पढ़ाने को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है। हम सोचते हैं कि बेटियां वहां सुरक्षित हैं जहां उनके आस-पास महिलाएं हैं लेकिन ये सोच फेल होती नजर आ रही है। भगवान का रूप कहे जाने वाले शिक्षक के हाथों में ही बच्चे सेफ नहीं हैं। दरअसल, तमिलनाडु में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जब एक महिला अदालत में असिस्टेंट प्रोफेसर को 2.45 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा सुना दी गई।

आखिर क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि तमिलनाडु के श्रीविल्लिपुथुर की एक महिला अदालत ने आज यानी मंगलवार को कॉलेज की छात्राओं को सीनियर्स के साथ यौन संबंध बनाने का लालच देने के आरोप में असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मला देवी को यह सजा सुनाई गई। इसके साथ-साथ महिला अदालत ने आरोपी महिला पर 2.45 लाख रुपये का फाइन भी लगाया। कल यानी सोमवार को अदालत ने निर्मला देवी को दोषी ठहराया जबकि दो और लोगों मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर वी मुरुगन और एक रिसर्च स्कॉलर एस करुप्पासामी को इस मामले में बरी कर दिया गया।

---विज्ञापन---

ऑडियो क्लिप हुआ वायरल

निर्मला देवी विरुधुनगर जिले के अरुप्पुकोट्टई में देवंगा आर्ट्स कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं और 16 अप्रैल, 2018 को छात्राओं के साथ उनकी टेलीफोन पर बातचीत के एक ऑडियो क्लिप के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। ऑडियो क्लिप में उन्होंने कथित तौर पर सीनियर ऑफिशियल्स को ‘फेवर’ करने का सुझाव दिया था। देखते-ही-देखते यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में इस मामले को सीबी-सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया। जांच पूरी हो जाने के बाद सीबी-सीआईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गैस पाइप लाइन में बम की तरह बलास्ट, होटल जलकर राख, वीडियो में कैद हुआ मंजर

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 30, 2024 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें