---विज्ञापन---

Budget facts: इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, देखें लिस्ट…

Budget facts: सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर के ज्यादातर देशों में टैक्स को मुख्य आय का जरिया माना जाता है। हालांकि, हर देश में टैक्स को अलग-अलग तरह से लिया जाता है जिनमें सबसे जरूरी लोगों की कमाई से लिया जाना वाला इनकम टैक्स होता है। भारत की बात करें तो यहां पर लोगों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 1, 2023 11:14
Share :
Budget, income tax free countries

Budget facts: सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर के ज्यादातर देशों में टैक्स को मुख्य आय का जरिया माना जाता है। हालांकि, हर देश में टैक्स को अलग-अलग तरह से लिया जाता है जिनमें सबसे जरूरी लोगों की कमाई से लिया जाना वाला इनकम टैक्स होता है।

भारत की बात करें तो यहां पर लोगों की कमाई के मुताबिक टैक्स लिया जाता है। कम कमाई करने वाले को कम टैक्स देना होता है और ज्यादा कमाई करने वाले को यहां ज्यादा टैक्स देना पड़ता है। वहीं, क्या आपको इस बात की जानकारी है कि दुनिया में 12 ऐसे भी देश हैं जहां इनकम टैक्स (Budget facts in World) नहीं देना पड़ता है? अगर नहीं, तो आइए उन देशों के बारे में जानते हैं जहां पर इनकम टैक्स नहीं (Income Tax Free Countries) दिया जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – बजट के दौरान इन शब्दों का होगा बार-बार जिक्र, यहां आसान भाषा में जान लें क्या है इनका मतलब

1. यूएई (UAE)

खाड़ी क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई, सबसे अमीर देशों में से एक है। यहां की अर्थव्यवस्था की मजबूती टूरिज्म और तेल के कारण है। ये एक ऐसा देश हैं जहां के नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता है।

---विज्ञापन---

2. ब्रुनेई (Brunei)

दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में ब्रुनेई पड़ता है जो तेल के भंडर वाले देश में से एक है। इस इस्लामिक किंगडम के लोगों को भी इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता है।

3. कुवैत (Kuwait)

कुवैत भी खाड़ी क्षेत्र में पड़ता है। ये बड़ा तेल निर्यातक देश है और यहां के लोगों को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।

4. मालदीव (Maldives)

मालदीव का भी नाम उन देशों में शामिल है जहां के लोग इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। ये एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस भी कहलाता है। भारत के अलावा अन्य देश के काफी लोग भी यहां घूमने जाते हैं।

5. बहरीन (Bahrain)

बहरीन के नागरिकों को भी आय पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता है। इस देश में भी लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है।

6. कतर (Qatar) 

कतर देश भी ऑयल सेक्टर में बहुत मजबूत है। छोटा होने के बाद भी काफी अमीर माना जाता है। यहां के लोग भी इनकम टैक्स नहीं देते हैं।

7. मोनाको (Monaco)

यूरोप का मोनाको देश भले ही बहुत छोटा है, लेकिन यहां के नागरिक भी इनकम टैक्स नहीं देते हैं।

और पढ़िएबजट से पहले उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गुलजार

8. बहमास (Bahamas)

बहमास के लोगों को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।

9. नौरू (Nauru)

दुनिया का सबसे छोटा द्वीप राष्ट्र नौरू का क्षेत्रफल केवल 8.1 वर्ग मील है। यहां के नागरिक भी टैक्स नहीं देते हैं।

10. केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands)

उत्तर अमेरिका महाद्वीप में केमैन आइलैंड्स पड़ता है, जो पर्यटकों के बीच चर्चित है। इसके अलावा ये देश भी इनकम टैक्स फ्री है।

11. सोमालिया (Somalia)

सोमालिया देश में भी नागरिकों से टैक्स नहीं वसूला जाता है।

12. ओमान (Oman)

ओमान भी खाड़ी देशों में से एक है और यहां के नागरिकों को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। इसका कारण ऑयल और गैस सेक्टर में मजबूती है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 01, 2023 09:19 AM
संबंधित खबरें