---विज्ञापन---

गैस पाइप लाइन में बम की तरह बलास्ट, होटल जलकर राख, वीडियो में कैद हुआ मंजर

Nalasopara Fire Video : मुंबई से सटे नालासोपारा में एक होटल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि नगर पालिका की टीम की लापरवाही से हादसा हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 30, 2024 19:04
Share :
Nalasopara Viral Video

Nalasopara Fire Video : मुंबई के करीब पालघर के नालासोपारा इलाके में नगर पालिका की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है जबकि एक होटल जलकर राख हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नालासोपारा में बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि नगर पालिका की टीम नाले की चौड़ीकरण के लिए खुदाई कर रही थी लेकिन टीम को इस बात की खबर ही नहीं थी कि वहां गैस की पाइप लाइन भी है। नाले की खुदाई के दौरान हाइड्रोलिक मशीन से पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा और गैस रिसाव होने लगा।

---विज्ञापन---

ब्लास्ट से दहशत

हालांकि रिसाव की जानकारी मिलते ही काम को रोक दिया गया लेकिन गैस का लीकेज नहीं रोका जा सका। परिणाम स्वरूप अधिक रिसाव के बाद अचानक एक ब्लास्ट हो गया और आग लगी। आग में द्वारका होटल जलकर राख हो गया और चार लोगों के घायल होने की सूचना है।


घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें सुंदर बी शेट्टी (62), गोपाल एस बंगेरा (70), चंद्र मगरकर (45) और राजा कुमार शाह (27) शामिल हैं। 70 साल के बंगरा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को नजदीकी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।


आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर फ्रायरब्रिगेड स्टेशन है। हालांकि ये साफ नहीं है कि आग लगने के कितने देर बाद फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 30, 2024 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें