Nalasopara Fire Video : मुंबई के करीब पालघर के नालासोपारा इलाके में नगर पालिका की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है जबकि एक होटल जलकर राख हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नालासोपारा में बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि नगर पालिका की टीम नाले की चौड़ीकरण के लिए खुदाई कर रही थी लेकिन टीम को इस बात की खबर ही नहीं थी कि वहां गैस की पाइप लाइन भी है। नाले की खुदाई के दौरान हाइड्रोलिक मशीन से पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा और गैस रिसाव होने लगा।
ब्लास्ट से दहशत
हालांकि रिसाव की जानकारी मिलते ही काम को रोक दिया गया लेकिन गैस का लीकेज नहीं रोका जा सका। परिणाम स्वरूप अधिक रिसाव के बाद अचानक एक ब्लास्ट हो गया और आग लगी। आग में द्वारका होटल जलकर राख हो गया और चार लोगों के घायल होने की सूचना है।
बड़ी लापरवाही
---विज्ञापन---नाले को चौड़ा करने वाली टीम को पता ही नहीं कि नीचे गैस पाइप लाइन है। हाइड्रोलिक मशीन ने पाइप को तोड़ा, रिसाव हुआ। बम जैसा ब्लास्ट हुआ और फिर भयानक आग लगी।
एक होटल जलकर राख, चार लोग झुलसे, जिम्मेदार कौन?
नालासोपारा, पालघर#Nalasopara #Palghar #vasai #Virar pic.twitter.com/F7PQEpMNLv
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) April 30, 2024
घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें सुंदर बी शेट्टी (62), गोपाल एस बंगेरा (70), चंद्र मगरकर (45) और राजा कुमार शाह (27) शामिल हैं। 70 साल के बंगरा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को नजदीकी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।
#WATCH | Palghar, Maharashtra: 4 injured as a fire broke out at a restaurant in Nalasopara. Firefighting and search operation underway. pic.twitter.com/8WREQskNH9
— ANI (@ANI) April 30, 2024
आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर फ्रायरब्रिगेड स्टेशन है। हालांकि ये साफ नहीं है कि आग लगने के कितने देर बाद फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।