शिवसेना यूबीटी ने सामना संपादकीय के जरिए इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है और लिखा है कि गठबंध्सन वाद के नाम पर ठनठन है! लोगों में यदि यह भावना पैदा होने लगी कि देश में इंडिया गठबंधन और राज्य में महाविकास आघाड़ी एक झमेला ही बनकर रह गए हैं, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? जब यह दोनों गठबंधन बने और दोनों ने काम करना शुरू किया तो गठबंधन के हर घटक दल और आम जनता में उत्साह पैदा हो गया। भारतीयों के मन में आत्मविश्वास का संचार हो गया था कि देश पर थोपे गए मनमाने शासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए एक ताकत का निर्माण हुआ है। देश में मोदी को और महाराष्ट्र में अवैध सरकार को हराया जा सकता है यह अहसास बिजली की तरह चमकने लगा था, लेकिन क्या अब ये दोनों मोर्चे निस्तेज और निष्क्रिय होते जा रहे हैं? ये देश के लिए अच्छा नहीं है।
Breaking News Today 13 January: नमस्कार, आज लोहड़ी का पर्व है। आज से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू होने जा रहा है, जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पद छोड़ने पहले एक बड़ा कदम उठा सकते हैं। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया है। महाराष्ट्र में नासिक-मुंबई हाईवे पर पिकअप और मिनी ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हुई है। बिहार के मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर एक ही परिवार के 3 लोगों को गोलियां मारी गईं, जिससे एक युवक की मौत हो गई। अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी आग पर 6 दिन से काबू नहीं पाया गया है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
मुंबई पुलिस ने नकली भारतीय नोट छापने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 500 रुपये और 200 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं। मुंबई की भायखला पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 लोग 500 रुपये के नकली नोट बेचने के लिए भायखला इलाके में आ रहे हैं, जिसके तुरंत बाद एक विशेष टीम बनाई गई। अधिकारियों की टीम ने जाल बिछाया और भायखला इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 500 और 200 रुपये के सैकड़ों नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम उमरान बलबाले, यासीन शेख, भीम बडेला और नीरज वेखंडे है। पुलिस ने उनसे लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन और अन्य सामग्री जब्त की, जिसका इस्तेमाल नकली नोट बनाने के लिए करते थे।
PM मोदी आज जम्मू कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) पर बनी 6.4 किमी लंबी यह डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। बर्फबारी की वजह से यह हाईवे 6 महीने बंद रहता है। टनल से ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग का दौरा करेंगे। सुरंग का निर्माण 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है।
What Modi has done for nation?This is Z-Morh Tunnel, a 6.5 km long, two-lane road tunnel in Ganderbal district, Jammu and Kashmir, connecting Gagangair and Sonamarg. It reduces travel time from 3 hours to just 15 minutes.This is what Modi has done for nation.. pic.twitter.com/yAkZmdcNFg
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) January 12, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पद पर रहने के दौरान गाजा में युद्धविराम करा सकते है। इस सिलसिले में रविवार को राष्ट्रपति बाइडन की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बातचीत हुई है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने कहा है कि बंधकों की रिहाई का समझौता बहुत करीब है। हाल में डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को खुली धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर मेरे शपथ से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मध्य-पूर्व में नरक के द्वार खोल दूंगा।