दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने साल 2018 के अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में तीन दोषियों को सजा सुना दी है। अदालत ने तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और तीनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस केस में कोर्ट ने अंकित की प्रेमिका के माता-पिता और मामा को दोषी करार दिया था। दरअसल अंकित, शहजादी नाम की एक लड़की से प्यार करता था। इसी को लेकर गुस्सा शहजादी के माता-पिता और मामा ने रघुबीरनगर में सरेराह अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1765649391803646133