पाकिस्तान में आज 21:58:26 (IST) पर रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/FHFXqZ16lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
---विज्ञापन---
नमस्कार, आज बुधवार 30 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। पीएम मोदी आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पहलगाम हमले के बाद यह पहली बैठक है। वहीं कल की बड़ी खबर पीएम मोदी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी है। पीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के हाईलेवल मीटिंग की। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
पाकिस्तान में आज 21:58:26 (IST) पर रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/FHFXqZ16lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक के बाद जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल वहां से निकल गए हैं, इसके साथ ही विदेश मंत्री भी गृह मंत्री के आवास से निकल चुके हैं।
#watch | Delhi: Union Minister CR Paatil leaves from the residence of Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/3YOFemyS7W
— ANI (@ANI) April 30, 2025
प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी से सेनाध्यक्ष ने मुलाकात की है। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी वहां मौजूद थे। यहां मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले कुछ अधिकारी भी गृह मंत्री के आवास पर पहुंचे है। माना जा रहा है कि सिन्धु नदी के पानी रोकने पर चर्चा होनी है।
Union Home Minister Amit Shah says, "The Modi government, committed to social justice, has taken a historic decision today. In the CCPA meeting held today under the leadership of Prime Minister ShriNarendra Modi ji, a message of strong commitment towards social equality and… pic.twitter.com/1mpS0ClKPd
— ANI (@ANI) April 30, 2025
#watch | Dehradun | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Char Dham Yatra has started today. Today is the auspicious day of Akshaya Tritiya. The doors of Gangotri and Yamunotri Dham have opened today. I have also been privileged to visit and offer prayers at both places… pic.twitter.com/fgbuTA1ULN
— ANI (@ANI) April 30, 2025
#watch | On Caste census to be included in national census, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "If the Union Cabinet has taken this decision, then it will be conducted." pic.twitter.com/eflYKhyZwS
— ANI (@ANI) April 30, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, हर गर्मी के मौसम में दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती पानी की होती है। इसके अलावा, शहर भर में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए और यमुना की सफाई होनी चाहिए। ये सभी विषय एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में अब भी 30 साल पुरानी पाइपलाइन बिछाई गई है। राजधानी ऐसी सुविधाओं पर नहीं चल सकती। कभी किसी ने उन पाइपलाइनों को बदलने के बारे में नहीं सोचा। यह सरकार अब से उन मुद्दों पर काम करेगी। दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को भी सीवेज सुविधाएं देने की जरूरत है, पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया।
#watch | Delhi CM Rekha Gupta says, " During every summer season, the biggest challenge Delhi faces is water. Other than that, the drainage system across the city should be proper and Yamuna cleaning. All these subjects are interconnected...in Delhi, even now, 30-year-old… pic.twitter.com/JTlkTfE5BR
— ANI (@ANI) April 30, 2025
लखनऊ विश्वविद्यालय 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक राय ने कहा, "हम (22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के) आश्रितों का लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए स्वागत करेंगे। उनकी शिक्षा, आवास, पुस्तकों आदि का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा।
#watch | Uttar Pradesh | Lucknow University to provide free education to the dependents of those killed in the April 22 Pahalgam terror attackVice Chancellor of Lucknow University, Alok Rai, says, "We will welcome the dependents (of those who were killed in the April 22… pic.twitter.com/jReooBDR6t
— ANI (@ANI) April 30, 2025
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, मैंने महाराष्ट्र के मुंबई में बांग्लादेशियों से जुड़े जन्म प्रमाण पत्र घोटाले की जांच की। अजीब बातें सामने आईं। मालेगांव में 2 दर्जन लोग जन्म प्रमाण पत्र लेकर फरार हैं। हमें डर है कि कहीं उनका संबंध आतंकी संगठनों से तो नहीं है। सीएम फडणवीस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मैं कल दिल्ली जाऊंगा और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलूंगा।
#watch | Mumbai: BJP leader Kirit Somaiya says, " I looked into the birth certificate scam in Mumbai, Maharashtra, in connection with Bangladeshis... peculiar things came into light. In Malegoan, 2 dozen people are absconding with birth certificates...we are scared if they are… pic.twitter.com/MvkRvdKt8u
— ANI (@ANI) April 30, 2025
अटारी बॉर्डर के ज़रिए पाकिस्तान लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक मुफ़ज़ला कहते हैं, मैं मुज़फ़्फ़राबाद से हूँ और मेरी शादी 6 साल पहले बारामुल्ला में हुई थी। मेरे दोनों बच्चे यहीं पैदा हुए। हम यहाँ लॉन्ग टर्म वीज़ा के ज़रिए कानूनी तौर पर रह रहे थे। हम पिछले 3 सालों से अपना आवेदन दे रहे हैं, लेकिन इसे कभी स्वीकार नहीं किया गया। परसों अचानक हमें देश छोड़ने के लिए कहा गया। पहलगाम में जो हुआ वो एक आतंकवादी गतिविधि थी। इस हमले में निर्दोष लोगों की जान गई है। आतंकवादियों को सज़ा मिलनी चाहिए, हम इस वजह से क्यों पीड़ित हैं? हम अपने घर वापस जाना चाहते हैं।
#watch | Attari, Punjab: Mufzala, a Pakistani national returning to Pakistan via Attari Border, says, "I am from Muzaffarabad and I got married in Baramulla 6 years ago. Both my kids were born here. We were staying here legally through a long-term Visa. We have been filing our… pic.twitter.com/C2yRTMxsiK
— ANI (@ANI) April 30, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
#watch | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami arrived at Gangotri Dham and offered prayersOn the auspicious occasion of Akshaya Tritiya today, the doors of Yamunotri Dham and Gangotri Dham have been opened for the devotees. pic.twitter.com/6oqTPdgCZx
— ANI (@ANI) April 30, 2025
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पहुंचे।
#watch | Delhi: Union Home Minister Amit Shah reaches 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence. pic.twitter.com/gvtHRtVa8S
— ANI (@ANI) April 30, 2025
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के मुथंडीपुरम गांव के पास एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ। यह पटाखा गोदाम अवैध रूप से बनाया गया है, इसलिए हम जांच कर रहे हैं और जैसे ही इसकी जांच पूरी होगी, कार्रवाई की जाएगी।
#watch | Tamil Nadu: An explosion occurred in a firecracker warehouse near Muthandipuram village in Virudhunagar district. This firecracker warehouse has been set up illegally, so we are investigating and will take action as soon as it is completed: Virudhunagar district SP… pic.twitter.com/rB3xUuEESW
— ANI (@ANI) April 30, 2025
परगवाल अखनूर के स्थानीय निवासी राजू सिंह ने कहा कि कल रात करीब 8:30-9 बजे 3-4 राउंड फायरिंग हुई। हम अपना काम कर रहे थे, तभी हमें सब कुछ छोड़कर अपने घर वापस जाने का फोन आया। उसके बाद कुछ नहीं हुआ। 29-30 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
#watch | Pargwal, Akhnoor, J&K: Raju Singh, a local says "3-4 rounds were fired last night at around 8:30-9 PM. We were doing our work when we got a call to stop everything and go back to our homes. After that, nothing happened..."During the night of 29-30 April, Pakistan Army… pic.twitter.com/A0HfiKs1jx
— ANI (@ANI) April 30, 2025
जूनागढ़ के एसडीएम चरणसिंह गोहिल का कहना है, जूनागढ़ में ऊपरकोट किले के विस्तार के आसपास के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कुल 59 अतिक्रमण हटाए गए हैं। इन्हें पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए आज इसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हम पुलिस के सहयोग से यह काम कर रहे हैं।
#watch | Gujarat | Junagadh SDM Charansingh Gohil says, "Illegal encroachments are being removed in the area around the extension of Uparkot Fort in Junagadh. A total of 59 encroachments have been removed. They were also given notice earlier, but they did not remove the… https://t.co/eSR8RT5RQT pic.twitter.com/5IkCHouKdf
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में कल रात आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को बचाया गया है। आगे की जांच जारी है।
#watch | West Bengal: A fire broke out in a hotel near Falpatti Machhua in Kolkata last night. The rescue operations are underway. 14 bodies have been recovered and several people have been rescued. Further investigation is underway.(Visuals from the spot) pic.twitter.com/lzF7lR4sQZ
— ANI (@ANI) April 30, 2025
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किया और लोगों की शिकायतें सुनीं।
#watch | Gorakhpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath held Janta darshan on the premises of Gorakhnath temple and listened to people's grievances. pic.twitter.com/gqdQ84JFa4
— ANI (@ANI) April 30, 2025
श्रीनगर में पर्यटक डल झील में शिकारा की सवारी का आनंद ले रहे हैं।
#watch | Srinagar, J&K: Tourists enjoy Shikara ride in Dal Lake. pic.twitter.com/lCnEjxNtQu
— ANI (@ANI) April 30, 2025
अटारी बॉर्डर के ज़रिए पाकिस्तान लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक ओसामा ने कहा, मैं अभी अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहा हूं और परीक्षाओं के बाद नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाहता था। मैं पिछले 17 सालों से यहां रह रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि हमें कुछ समय दिया जाए। मैंने यहां अपना वोट डाला है, मेरे पास मेरा राशन कार्ड है। वहां (पहलगाम) जो कुछ भी हुआ वह गलत है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। यह बहुत शर्मनाक कृत्य है। मैंने यहां अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है, मैं वहां क्या करूंगा? वहां मेरा भविष्य क्या है?
#watch | Attari, Punjab: Osama, a Pakistani national returning to Pakistan via Attari Border, says, "...I am currently pursuing my bachelor's degree. I wanted to appear for job interviews after my examinations. I have been staying here for the last 17 years. I appeal to the… pic.twitter.com/S8dTV92fhC
— ANI (@ANI) April 30, 2025
तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के पुथियम पुथुर गांव में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया।
#watch | Tamil Nadu: A bullock cart race was held in Puthiam Puthur village in Thoothukudi district. pic.twitter.com/yfZ3fFQRYQ
— ANI (@ANI) April 30, 2025
उज्जैन में योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया।
दिल्ली मदर डेयरी दूध के एक उपभोक्ता ने कहा, इस दर से अमीर लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आम आदमी पर इसका असर पड़ेगा। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि मदर डेयरी को दरें बढ़ाने की अनुमति न दी जाए।
#watch | Delhi | One of the consumers of Mother Dairy milk says, "...The rate might not affect the rich people, but it is going to affect the common man... I request that the government not allow Mother Dairy to increase the rates..." https://t.co/dr7b1BPRLG pic.twitter.com/FlqCFR2YbT
— ANI (@ANI) April 30, 2025
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा, चार धाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमने मां गंगा से इस यात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी।
#watch | Uttarakhand: On Char Dham Yatra, Garhwal Divisional Commissioner Vinay Shankar Pandey says, "All preparations have been done for the Char Dham yatra. We prayed to Maa Ganga to make this yatra successful. The safety of the devotees will be our priority...." (29.04) pic.twitter.com/GkQIg2OzkJ
— ANI (@ANI) April 30, 2025
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।