दिल्ली में विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप (मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गई) पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये (आप) जो राजनीति कर रहे हैं ये राजनीति नहीं ये ओछी हरकतें हैं। अपनी हार को AAP पचा नहीं पा रही है, ना अरविंद केजरीवाल ना उनकी नेता प्रतिपक्ष। झूठ बोलना है, बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीर लगी हुई है लेकिन काले कारनामों पर चर्चा ना हो उस पर दिल्ली की जनता का ध्यान ना जाए इसलिए इस प्रकार से ध्यान भटकाने के लिए ये हो रहा है। ये ठीक नहीं है..."
Breaking Latest News in Hindi: आज 24 फरवरी सोमवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की है। पीएम आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे बिहार जाएंगे, जहां वे दरभंगा में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। आज दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र है। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। वहीं क्रिकेट में चैंपियस ट्राॅफी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 'झुमोइर बिनंदिनी' कार्यक्रम में लाइट और म्यूजिक शो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य लोग शामिल हुए।
#watch असम: गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 'झुमोइर बिनंदिनी' कार्यक्रम में लाइट और म्यूजिक शो का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य लोग शामिल हुए।(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/WTEO8J9VPl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सपा अपराधियों को पैदा करने वाली पार्टी है। इनको दृष्टि दोष हो गया है... महाकुंभ की सच्चाई को देखें और आस्था की डुबकी लगाएं। नहीं लगाएंगे तो शायद आने वाली पीढ़ियां भी उन्हें माफ नहीं करेगी।"
दिल्ली 'वतन को जानो' युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों से हम इस देश को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अगर आप किसी बच्चे से पूछेंगे कि वह कहां पढ़ना चाहता है, तो वह कहेगा कि वह अमेरिका, कनाडा या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि 10 साल बाद देश ऐसा बन जाएगा कि दुनिया के सभी देशों के बच्चे भारत में पढ़ने आएंगे। जब यह देश आगे बढ़ेगा, तो आपका आगे बढ़ना स्वाभाविक है...
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर कहते हैं, हर स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे हैं। यह सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है कि अब तक 60 करोड़ से ज़्यादा लोग आकर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। हम मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं, उन्होंने अथक प्रयास किए हैं और प्रशासन समेत सभी ने कड़ी मेहनत की है। अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि महाकुंभ में सिर्फ़ पापी ही अपने पाप धोने जाते हैं, लेकिन बाद में वे चुपके से वहां गए और स्नान किया। उनसे पूछिए कि वे वहाँ क्यों गए थे?
#watch | Lucknow: Uttar Pradesh cabinet minister OP Rajbhar says, "Crores of devotees are coming to Maha Kumbh on every bathing festival. It is a big achievement for the government that so far, more than 60 crore people have come and taken a holy dip. We congratulate the Chief… pic.twitter.com/WviTEMKVNJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2025
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम यादव पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों के विरोध पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी के विधायक सदन में व्यवधान डालते हैं और असंसदीय व्यवहार करते हैं, हमारी सरकार सदन चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया, मैं सभी का सम्मान करता हूं।
#watch | Lucknow: On protest by Samajwadi Party MLAs over his statement on former Uttar Pradesh CM Mulayam Yadav, Deputy CM Brajesh Pathak says, "Samajwadi Party MLAs disturb the House and behave unparliamentarily; our government is committed to run the House. I did not take… pic.twitter.com/HhV8VwstKU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2025
राजस्थान विधानसभा में निलंबित गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायक फिर से वेल में पहुंचे। इस दौरान मार्शल ने उन्हें रोका। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हर्षिल दौरे की तैयारियों की समीक्षा और निरीक्षण किया।
#watch | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reviews and inspects the preparations for Prime Minister Narendra Modi's proposed visit to Harsil pic.twitter.com/HgXkdm8PEp
— ANI (@ANI) February 24, 2025
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी विस्तार किया गया है। एमपी के बड़े रेल नेटवर्क का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है। एमपी में रेल नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण किया जा चुका है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें आज भी सभी को लुभाती हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। पिछला दशक भारत के लिए ऊर्जा क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास का रहा है। खासकर ग्रीन एनर्जी के मामले में भारत ने वो हासिल किया है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था। दस साल में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में करीब 70 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। पिछले साल ही स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में दस लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं।
#watch | Madhya Pradesh: At the Global Investors Summit in Bhopal, Prime Minister Narendra Modi says "If we talk about air connectivity, the terminals of Gwalior and Jabalpur airports have also been expanded here. The big rail network of MP is also being modernized. 100%… pic.twitter.com/BrEfr6tnFJ
— ANI (@ANI) February 24, 2025
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम विधानसभा में लोगों की आवाज उठाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पारित की जाएगी, लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ। पहली किस्त 8 मार्च तक देने का वादा किया गया था। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। मैंने भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा न करने का कोई बहाना जरूर बनाएगी। जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तब दिल्ली का बजट 30,000 करोड़ रुपये था। लेकिन तब भी अरविंद केजरीवाल ने मुनाफे वाली सरकार चलाई, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त तीर्थ यात्रा। वे कह रहे हैं कि खजाना खाली है, पैसे की कमी नहीं है, इरादों की कमी है।
#watch | Delhi: LoP Delhi Assembly Atishi says, "...People of Delhi have given us the responsibility of opposition and we will raise the voice of people in the assembly. Prime Minister Narendra Modi, BJP had promised to the people of Delhi that in the first cabinet meeting, the… pic.twitter.com/lssw3ztWBX
— ANI (@ANI) February 24, 2025
मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने "इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट" (जीआईएस) 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
#watch | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav felicitates PM Modi as he arrives to inaugurate the "Invest MP Global Investor Summit" (GIS) 2025.(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/n4RS1YydeA
— ANI (@ANI) February 24, 2025
दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए दिल्ली विधानसभा पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विजय का संकेत दिखाती हुईं।
#watch | Delhi CM Rekha Gupta shows victory sign as she arrives at the Delhi Assembly for the first session of the 8th legislative assembly of Delhi pic.twitter.com/L8HTh5FUps
— ANI (@ANI) February 24, 2025
मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनियंत्रित कार ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी इसके बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है।
आज दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा, मंजिन्दर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा दिल्ली सचिवालय में अपना पदभार संभालेगे।
राजस्थान के झालावाड़ जिले डग थाना क्षेत्र में बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम की मौत हो गई।
झालावाड़ के डग थाना क्षेत्र में बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम की हुई मौत
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं कि सरकार आएगी और हमसे बात करेगी और गतिरोध खत्म करेगी। सुबह से हमसे किसी ने बात नहीं की है।
ICCChampionsTrophy मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर इस्लामाबाद में एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "उनके (पाकिस्तानी टीम) पास कोई प्रयास, फिटनेस या कौशल नहीं है, इसलिए हमने आज भारत का समर्थन किया। हम जानते हैं कि वे (पाकिस्तानी क्रिकेट टीम) उनकी (भारतीय क्रिकेट टीम) क्षमता, कौशल और फॉर्म को हरा नहीं सकते। विराट कोहली पिछले एक साल से फॉर्म से बाहर थे, लेकिन हमें पता था कि पाकिस्तान का सामना करने और शतक लगाने के बाद वह अपनी फॉर्म में लौट आएंगे।
#watch | Islamabad, Pakistan: On India's victory over Pakistan in #iccchampionstrophy match, a Pakistani cricket fan says, "They (Pakistan team) have no efforts, fitness or skills, that is why we supported India today. We know that they (Pakistan Cricket team) cannot beat their… pic.twitter.com/03TynEIzpA
— ANI (@ANI) February 24, 2025
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु लगातार स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह भी हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे।
#watch | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive at Triveni Sangam in Prayagraj to be a part of #mahakumbh2025The Mela will go on till 26th February. pic.twitter.com/tq7i59psBA
— ANI (@ANI) February 24, 2025