Bomb Threat At CM House: Bतमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आर एन रवि के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह घटना शुक्रवार सुबह की है. बता दे कि इससे पहले जुलाई में भी सीएम आवास को बॉम्ब थ्रेट मिला था. यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी. धमकी मिलने के बाद बॉम्ब स्क्वाड और खोजी कुत्तों की टीम पूरे परिसर में जांच अभियान चला रही है. अब तक धमकी देने वाले की कोई पहचान नहीं मिली है.
बढ़ाई गई सुरक्षा
मुख्यमंत्री MK स्टालिन और राज्यपाल RN रवि के आधिकारिक आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी गई. फिलहाल, अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सुरक्षा कारणों से दोनों आवास के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है. सीएम स्टालिन को इससे पहले जुलाई में भी सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद 15 अगस्त को भी ऐसी खबरें आई थी. बार-बार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस साइबर सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां मिलकर इस धमकी की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि फोन कॉल या संदेश किसने और कहां से किया.
ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 3 और बच्चों की मौत, जहरीली दवा का कहर राजस्थान में भी फैल रहा


 
 










