Blast in Cracker Factory West Bengal: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना नीलगंज के जगन्नाथपुर इलाके की है। दावा किया जा रहा है कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। विस्टफोट में घायल दर्जनों लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह हुए धमाके के बाद छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद दत्तपुकुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, धमाके में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
धमाका इतना तेज कि 100 घरों में आईं दरारें
बताया जा रहा है कि विस्फोट की तीव्रता के कारण करीब 100 घरों में दरारें आ गईं। कई घरों की छत और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पटाखे की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। इस विस्फोट में कम से कम 100 घर क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पटाखे की ये अवैध फैक्ट्री तृणमूल कांग्रेस की मदद से चल रही थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। पुलिस के सामने लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि विस्फोट के कारण कम से कम 15-20 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।