---विज्ञापन---

कारोबारी पति पर काला जादू करती थी पत्नी, Private जासूस ने फोड़ा भांडा; आप भी जानें ये राज

Black Magic On Bengaluru Businessman, बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से एक रौंगटे खड़े देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक कारोबारी की बीवी उस पर काला जादू करती थी। बाद में इस राज से एक निजी जासूस (Private Detective) ने पर्दा उठाया और फिलहाल पुलिस ने कर्नाटक अमानवीय यातना और काला जादू विरोधी […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 5, 2023 17:56
Share :

Black Magic On Bengaluru Businessman, बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से एक रौंगटे खड़े देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक कारोबारी की बीवी उस पर काला जादू करती थी। बाद में इस राज से एक निजी जासूस (Private Detective) ने पर्दा उठाया और फिलहाल पुलिस ने कर्नाटक अमानवीय यातना और काला जादू विरोधी अधिनियम के तहत आपराधिक केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानें क्या करती थी कारोबारी की बीवी और क्या हुआ असर…

मामला कनार्टक के चर्च स्ट्रीट के रेस्ट हाउस रोड इलाके का है। यहां एक अपार्टमेंट में रहने वाले 38 वर्षीय कारोबारी धनंजय (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि पिछले साल 1 जून 2022 को उनकी शादी हुई थी। इसके बाद इसी साल 22 फरवरी को जब वह कारोबार के सिलसिले में विदेश गए थे। लौटे तो पत्नी के दोनों हाथों के अंगूठे कटे मिले। बाथरूम में राख फैली हुई थी, जिस पर कपूर और नारियल भी रखा हुआ था और इतना ही नहीं, बीवी उस सब पर खून छिड़क रही थी। फिर अलग-अलग जगह नींबू के टुकड़े भी बिखरे मिले। घर के कुछ कोनों में अलग-अलग ढंग से पूजा किए जाने के संकेत भी मिले।

इसके बाद उन्होंने एक जासूसी एजेंसी को हायर किया, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी और उसके माता-पिता अट्टीगुप्पे के एक ज्योतिषी और कब्रिस्तान में अनुष्ठान करने वाले एक पुजारी से मिले थे, जब 22 जून को उनकी पत्नी अपने माता-पिता के घर गई। वहां से आने के बाद उसने कथित तौर पर अपने वैवाहिक घर में रसोइये के बनाए खाने में तरह-तरह के तेल, राख और लार डालना शुरू कर दिया। यही खाना शिकायतकर्ता धनंजय और उसके परिवार को खिलाया जाता था।

आखिर अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह करते हुए कारोबारी धनंजय ने अपनी बीवी को उसके मां-बाप के पास भेजने का फैसला किया और 5 जुलाई को कारोबारी की मां उनकी पत्नी को वहां छोड़ आई। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता कारोबारी धनंजय ने आरोप लगाया कि उनके पिता पिछले कुछ दिनों से बिस्तर पर थे और कुछ महीने पहले कुत्ते की भी मौत हो गई थी। उन्हें शक ही नहीं, यकीन भी है कि यह सब बीवी की तरफ से कराए जा रहे काले जादू के कारण हुआ है।

अब यह मामला घर से निकलकर जासूस और वहां से भी आगे पुलिस के पास पहुंच चुका है। इसकी पुष्टि करते हुए कब्बन पार्क पुलिस टीम के एक सीनियर अफसर ने बताया कि कारोबारी के द्वारा दी गई शिकायत को शनिवार शाम को दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में कर्नाटक प्रिवेंशन एंड इरेडिकेशन ऑफ इनहुमैन इविल प्रैक्टिसेज एंड ब्लैक मैजिक एक्ट 2017 की व्यख्या के अनुसार पर आपराधिक केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

First published on: Sep 05, 2023 05:56 PM
संबंधित खबरें