---विज्ञापन---

देश

रमजान पर अल्पसंख्यक समाज के बीच पहुंचेगी BJP, 32 लाख जरूरतमंदों को मिलेगी ये किट

रमजान के पवित्र महीने में बीजेपी ने मुस्लिम समाज के बीच पहुंचने का प्लान बनाया है। बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा 'सौगात-ए-मोदी' अभियान के जरिए ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 16, 2025 18:44
PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

रमजान के पवित्र महीने और आगामी त्योहार ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर नवरोज एवं भारतीय संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से बीजेपी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगी। साथ ही बीजेपी ने देशभर में ईद मिलन समारोह के आयोजन करने की भी योजना बनाई है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी ने 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है।

जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी जिला स्तर पर देशभर में ईद मिलन समारोह का आयोजन करेगा। इस मुद्दे पर न्यूज 24 से बात करते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी में कहा कि मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी, 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के माध्यम से उपहार स्वरूप जरूरत की चीजें पहुंचाएंगे। उन्होंने ने भी कहा कि हमें रमजान के महीने में मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। इसलिए बीजेपी ने ये कार्यक्रम करने की योजना बनाई है ।

---विज्ञापन---

मस्जिद कमेटी के सहयोग से बीजेपी करेगी मदद

जमाल सिद्दीकी में कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े 32 हजार पदाधिकारी इस काम में जुटेंगे। प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित कर उन तक ‘सौगात-ए-मोदी’ किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे। किट में उनकी जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीजेपी गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरित करेगी। बीजेपी का मानना है कि इससे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश होगी ।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

Reported By

Kumar Gaurav

First published on: Mar 16, 2025 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें